होम / दुर्ग-भिलाई / शीतला मंदिर में नवरात्र पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की बिखरी छटा
दुर्ग-भिलाई
-नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का मंदिर समिति ने किया सम्मान
दुर्ग। सिविल लाईन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध मां सतरुपा शीतला मंदिर में नवरात्र पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस अवसर पर गरियाबंद के लोक कलाकार दुष्यंत हरमुख निर्देशित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा का रंगारंग आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों की गीत, संगीत व आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का देर रात तक भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, जनपद सदस्य संतोषी कृष्णा देशमुख, एमआईसी सदस्य लीलाधर पाल, पार्षद सरिता विनोद चंद्राकर, मनीष कोठारी, प्रकाश गीते, संजय अग्रवाल, बबीता गुड्डू यादव बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने श्रद्धालुओं को नवरात्र पर्व की बधाई देते हुए आयोजन की सराहना की और समिति के धार्मिक व सेवाभावी कार्यक्रम में सहभागी बनकर समिति को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया।
कार्यक्रम में सतरुपा शीतला सेवा समिति द्वारा अतिथियों को शाल-श्रीफल व मोमेन्टो भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के संरक्षक भीखम साहू ने किया। इस अवसर पर सतरुपा शीतला सेवा समिति के अध्यक्ष रोमनाथ साहू, उपाध्यक्ष शिवसागर सिन्हा, सचिव प्रदीप देशमुख, सह-सचिव पुष्पा श्रीवास, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र धर्माकर, कार्यकारिणी सदस्य चम्पा साहू, तामेश्वर यादव, सदस्य कृष्णा देशमुख, गणेश निर्मलकर, रणधीर ंिसह राजपूत, राजेश साहू, दीनानाथ निर्मलकर, भारतेन्दू गौतम, विनोद चंद्राकर, राजा सिंह राजपूत, रामसिंह वर्मा, अरुण साहू, ईश्वर अग्रवाल, धनेश सिंह राजपूत, श्रीधर भजने के अलावा गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.