-परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर में चल रहे देवी भागवत कथा में षष्ठी के दिन महर्षि वेदव्यास, राजा हरिश्चन्द्र की कथा, दुर्गा माता का अवतार एवं माता कुष्मांडा की कथा सुनाई गई
-अनुकरणीय पहल : भागवत कथा से प्रेरित होकर श्रद्धालु नोहर सिंह देवांगन ने अपने दिवंगत पत्नी एवं पुत्र की स्मृति में परमेश्वरी मंदिर में एक ज्योति कक्ष का निर्माण करने एवं क्वांर नवरात्रि में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने की घोषणा की
-हर व्यक्ति को अपनी आमदनी का एक हिस्सा जरूरतमंदों को अवश्य दान करना चाहिए
भिलाई। प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर रोज जस गीत, माता सेवा एवं भक्ति संगीत की धूम मची हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में "परमेश्वरी मंदिर" में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं उनकी पत्नी सुमन देवांगन ने मुख्य यजमान तथा सत्यपाल देवांगन एवं उनकी पत्नी इन्दु देवांगन ने सहायक यजमान के रूप में माता परमेश्वरी एवं देवी भागवत पुराण की आरती की। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से दीयों एवं झालरों से सजाया गया है। उल्लेखनीय है कि परमेश्वरी मंदिर में 154 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं।
व्यास पीठ से आचार्य डॉ नीलेश शर्मा ने षष्ठी तिथि को महर्षि वेदव्यास की कथा, राजा हरिश्चन्द्र की कथा, दुर्गा माता का अवतार एवं माता कुष्मांडा की कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने सरल एवं रोचक शैली में विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से पौराणिक चरित्रों का वर्णन किया और वर्तमान में उनकी सार्थकता बताई।
आज के प्रवचन में आचार्य ने कहा कि आत्म उद्धार के बिना मनुष्य जीवन व्यर्थ है। मन की शुद्धता के लिए तन की स्वच्छता एवं स्वस्थ होना आवश्यक है। तमों गुण, रजो गुण एवं सतों गुण का संतुलन आवश्यक है।
स्त्री-पुरुष दोनों ही ईश्वर का अंश है, कोई छोटा बड़ा नहीं है। आचार्य ने 51 शक्ति पीठों का विस्तार से वर्णन कर उसकी महत्ता का वर्णन किया। हर व्यक्ति को अपनी आमदनी का एक हिस्सा जरूरतमंदों को दान करना चाहिए।
आज कथा श्रवण करने के बाद एक श्रद्धालु नोहर सिंह देवांगन ने अपने दिवंगत पत्नी स्व सुशीला देवांगन एवं पुत्र स्व प्रशांत देवांगन की आत्मा की मोक्ष के लिए आगामी क्वांर नवरात्रि में श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन करने तथा परमेश्वरी मंदिर में एक ज्योति कक्ष का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने आचार्य डॉ नीलेश शर्मा जी को श्रीफल भेंट कर विधिवत संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने श्री नोहर सिंह देवांगन की इस घोषणा की करतल ध्वनि से स्वागत किया। समिति द्वारा उनका कथा स्थल पर ही अभिनन्दन किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमद् देवी भागवत कथा प्रतिदिन परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में 3.30 बजे से आयोजित हो रहा है। प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। नवरात्रि का अष्टमी 5 अप्रैल एवं 6 अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.