होम / दुर्ग-भिलाई / बाबा दरबार में 171 ज्योति प्रज्वलित
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में भक्तों की मनोकामना पूर्ण हेतू चैत्र नवरात्रि पर्व पर 171 ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है एवं 21 ज्योति कलश पर जंवारा बोया गया। दरबार के लक्ष्मण बाबा एवं पंडित विनय शर्मा द्वारा विधी विधान के साथ पुजा पाठ करके घट स्थापना किया गया तत्पश्चात नंद पंडा, मनोज पटेल, विनोद साहू, दिनेश साहू, योगेश साहू, हेमलाल साहू, मनसुखा साहू, गुलाब साहू, राजू यादव, पुष्कर साहू, भोलू खिलेशवर चीन्टू बबलू गज्जू रायपुरीहा दानू साहू आदि भक्तों ने मिलकर ज्योति प्रज्वलित किया।
इस ज्योति कलश प्रज्वलित मे मुनना गंधर्व, जीवराखन ठेकेदार, बाबु लाल साहू, डां धनेशवर साहू, एम लाल देवांगन, चंन्द्र कांत देवांगन, कल्याण देवांगन, मारियल साहू, वासुदेव स्प्रे, सुनील कहार, सुंदर स्प्रे, दिनेश यादव, ललित साहू, सुऊख राम ,हेमंत साहू, तोमन गजपाल, नोहर साहू ,रुपलाल साहू, रोमनाथ साहू, कुंभकरण पटेल, चेतन साहू, गुमनाम साहू, ओमकार साहू ,श्रीमती बबीता साहू ,ललिता यादव, देवकी साहू, नीरा साहू ,दुर्गा साहू ,प्रमिला साहू, देवश्री साहू ,लक्ष्मी साहू, हितेश पटेल ,कौशिलिया सेन, सुनीता साहू, प्रभा साहू, संगीता स्प्रे, कु पुजा, कु बेदू, कु सुरुची, कु नेहा, कु डिम्पल साहू आदि भक्तगण इस कार्यक्रम में शामिल रहे। यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंन्द्रकांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.