होम / दुर्ग-भिलाई / धनोरा पावन धाम में चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है। दरबार को रंग रोगन किया जा रहा है एवं लाइट डेकोरेशन से सजाया जारहा है। दरबार के लक्ष्मण बाबा ने बताया कि 29 मार्च को रात्रि में बिरही भिगोया जाएगा, 30 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजे पंडित विनय शर्मा एवं लक्ष्मण बाबा जी के द्वारा विधी विधान के साथ पुजा पाठ करके घटस्थापना किया जाएगा। 2 अप्रैल बुधवार को पंचमी सिंगार 5 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे अष्टमी हवन का कार्यक्रम एवं 6 अप्रैल रविवार को शाम 4 बजे ज्योति कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस समय नवरात्रि पर्व सिर्फ आठ रोज का है जिन भी भक्तों को दरबार में ज्योति कलश जलवाना है तो गुलाब साहू किराना स्टोर मे संपर्क कर सकते हैं। ज्योति कलश शुल्क 751 रुपए रखा गया है एवं हनुमान प्रकटोत्सव 12 अप्रैल शनिवार को दरबार से भव्य शोभायात्रा झांकी के साथ गली भ्रमण करते हुए जो महावीर उद्यान में पहुंचकर हनुमान जी का पुजा पाठ करके पताका चढ़हा कर स्थगित किया जाएगा। ठीक रात्रि 10 बजे से छतिसगढ़ के मशहूर सांस्कृतिक कार्यक्रम राग अनुराग हेमलाल कौशल कृत की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम स्थल महावीर उद्यान धनोरा दुर्ग में अतः सभी भक्तों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस शोभायात्रा में शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये। यह जानकारी दरबार प्रतिनिधी चंन्द्रकांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.