बालाघाट। जल संरक्षण के लिए इन दिनों जन अभियान परिषद द्वारा जिले के कई नदी नालों व कुंडों में जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे है। ऐसा ही जल संरक्षण का प्रयास कटंगी में हीरापुर के कुंड में जन अभियान परिषद कटंगी व प्रस्फुटन समिति हीरापूर और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। जल संरक्षण और संवर्धन के लिए हीरापुर कुंड में लगभग 270 बोरीयों का बोरी बंधान कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया । बोरी बंधान के पश्चात जल संरक्षण एवं संवर्धन पे संगोष्ठी चर्चा की गई। संगोष्टि में विकासखंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार भगत द्वारा बताया गया कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 75 स्थानों पर बोरी बंधान और सोख्ता गड्डे का निर्माण करने हेतु ग्रामीण जनों को प्रोत्साहित कर जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
75 स्थानों पर संस्थाओं और विद्यार्थीयों द्वारा जल संरक्षण का लिया संकल्प...
जन अभियान परिषद द्वारा लगातार जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं। फिलहाल ऐसे 75 स्थलों को चुना गया है। इसमे सभी परामर्शदाता नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी एवं सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थियों द्वारा संकल्प लिया गया है कि 75 स्थानो पर जल के संरक्षण और संवर्धन के सार्थक प्रयास किये जायेंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को बोरी बंधान हीरापुर में किया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.