होम / बड़ी ख़बरें / कायस्थ सभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया..
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। कायस्थ सभा, दुर्ग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 9 मार्च को महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें नगर की महापौर श्रीमती अलका बाघमार मुख्य अतिथि के रूप में एवं श्रीमती सरिता विनोद चंद्राकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीँ।
कायस्थ सभा में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली महिलाओं का सम्मान नगर की महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा शॉल एवं श्रीफल देकर किया गया।
इस अवसर पर कायस्थ सभा के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सनातन संस्कृति में नारी के सम्मान को हमारी परम्परा निरूपित करते हुए कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अलका बाघमार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में युवा पीढ़ी की सोच में आ रही विकृतियों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह हम महिलाओं का दायित्व है कि हम उन्हें बेहतर ढंग से सँस्कारित करें।
महिलाओं के प्रतिनिधि स्वरुप श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं को समाज में समान अधिकार दिलाने पर बल दिया वहीं कायस्थ सभा के सांस्कृतिक सचिव श्री प्रशांत श्रीवास्तव ने मंच संचालन करते हुए इस आयोजन को महिला आभार दिवस निरूपित किया।
कार्यक्रम में कायस्थ सभा के संरक्षक आरके वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती अलका बाघमार को एवं डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा विशेष अतिथि श्रीमती सरिता विनोद चंद्राकर को कायस्थ सभा की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कायस्थ सभा की ख्याति प्राप्त कवियित्री अनुराधा बख्शी ने अपनी कविताओं से कल खूब प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम का प्रारम्भ सुप्रिया वर्मा के डांस ग्रुप के द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुति से हुई।
कार्यक्रम के अंत में कायस्थ सभा के सचिव हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस सम्मान समारोह में डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव, माया खरे,रुचि सक्सैना, आराधना खरे,पूनम श्रीवास्तव,अनुराधा बक्शी, शालिनी आशुतोष श्रीवास्तव, रश्मि सुधीर श्रीवास्तव,सुप्रिया वर्मा,अलका श्रीवास्तव, शुभ्रा वर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, प्रमिला खरे,सविता श्रीवास्तव, भावना वर्मा, प्रिया श्रीवास्तव, तरूणिमा श्रीवास्तव, बबीता खरे,रंजना श्रीवास्तव,कुसुम बक्शी,प्रीति श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव,स्मिता बक्शी, मनीषा श्रीवास्तव, अंकिता सक्सेना, अलका खरे, पदमा वर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, अनामिका करण, निर्मला श्रीवास्तव, श्वेता वर्मा,प्रियंका वर्मा,आरती श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव, मीरा खरे, डिंपी श्रीवास्तव मनीषा श्रीवास्तव,अनीता श्रीवास्तव (डोंगरगढ़), प्रियंका श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, मृदुल वर्मा, शोभा श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव,संगीता श्रीवास्तव,नेहा श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, झरना श्रीवास्तव, सविता खरे, योगिता श्रीवास्तव,को सम्मानित किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.