होम / बड़ी ख़बरें / धर्मांतरण को लेकर टाटीबंध में बवाल
बड़ी ख़बरें
- बजरंग दल के प्रदर्शन के बीच हुआ पथराव
- कई गाडिय़ों में हुई तोडफ़ोड़, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
रायपुर। राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ है। टाटीबंध इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए एक घर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों को निशाना बनाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, टाटीबंध स्थित एक घर में धर्मांतरण कराने की जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली, तो वे मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे और इसका विरोध किया। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और पूरे मामले हिंसक होता गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल और विशेष समुदाय के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान कई महंगी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारी भी पहुंचे, जिन्होंने हालात को संभालने का प्रयास किया। इस विवाद के दौरान कुछ लोग घर में फंसे हुए थे। पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर अपनी गाडिय़ों में बैठाया और वहां से रवाना किया। इसी बीच बजरंग दल ने मौके पर मंदिर बनाने की मांग की है।
मामले में सिटी एएसपी लखन पटले ने कहा कि स्थिति को समझा जा रहा है, हालात अब काबू में है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई थी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.