-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1.27 करोड़ बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड़ रुपये राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मध्यम से अंतरित किये
-पीएम उज्ज्वला योजना की 26 लाख बहनों के खातों में आये 56 लाख रुपये
बालाघाट। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के निजी पैलेस में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड़ रुपये और पीएम उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 26 लाख बहनों के खातों में 56 लाख रुपये अंतरित किये। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना सह महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती भारती पारधी, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, 123 बटालियन कमांडेंट तेजिंदर कौर, होमगार्ड कमांडेंट रजनी खटीक, एसडीएम गोपाल सोनी, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला सोलंकी, वन स्टॉफ सेंटर प्रशासक सुश्री रचना चौधरी, स्व सहायता समूह की दीदियाँ व जिला पंचायत व नपा की पार्षद सदस्या तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
-परिवार की आपात स्थिति से निपटने में महिलाएं निपुण..
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती पारधी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की महिलाओं की घर के साथ ही अगर वो कामकाजी महिला है तो दोहरी भूमिका में है। एक दो अपना रसोई संभालने के साथ ही परिवार को संभालने का दायित्व निभा रहीं है। यदि कोई महिला किसी ऑफिस में काम करती है तो भी रसोई के साथ ही परिवार और कार्यालय का काम सम्भालने में निपुण हो गई है। यही है देश मे महिला का सशक्त होना। हर महिला में खास योग्यता है, जरूरत है तो बस पहचानने की।
-अपनी योग्यताओं को जान ले तो बड़े मुकाम पर पहुंच सकती है महिलाएं..
सांसद श्रीमती भारती पारधी ने कहा कि हर महिला में योग्यता है, जरूरत है तो बस उसे पहचानने की। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है चाहे वो राजनीतिक क्षेत्र हो या फिर प्रशासनिक महिलाओं का हुनर मातृशक्ति बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि पुरुष अगर घर की आर्थिक जिम्मेदारियों का वहन करता है तो महिलाओं को भी दोहरी जिम्मेदारियों में पारंगत रहना होता है। श्रीमती पारधी ने कहा कि जिन महिलाओं को 45 साल पहले अभिशाप माना जाता था। आज वे महिलाएं प्रदेश की लाडली बहना बनकर मातृशक्ति के रूप में उभर रही है। उन्होंने जिले के समस्त जिले वासियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।
-8 मार्च का दिन मातृत्व शक्ति के नाम- नपा अध्यक्ष ठाकुर...
कार्यक्रम में मौजूद नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 8 मार्च का पूरा दिन मातृशक्ति को समर्पित है। उन्होंने कहा पूरे विश्व मे महिलाएं देश सेवा के लिए अग्रसर है। एक समय था जब महिलाएं घूंघट प्रथा में उलझी थी, किंतु आज वही महिलाएं आसमान छू रही है। इस दौरान महिला बाल विकास की ओर से विभिन्न कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।
-डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट व ड्रोन दीदी ने दिया उद्बोधन..
कार्यक्रम में मौजूद 123वीं बटालियन की कमांडेंट श्रीमती तेजिंदर कौर ने कहा कि पुरुषत्व की पहचान है नारी का सम्मान व रक्षा करना। वहीं जिले की ड्रोन दीदी संजू नगपुरे ने भी मातृत्व शक्ति पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति में आज बेहतर सुधार होने के साथ ही आज जो वो ड्रोन दीदी के नाम से जानी जा रही है, उसका मुख्य कारण स्व सहायता समूह से जुड़ना है। ड्रोन दीदी निरंतर अपने कार्य मे आगे रहकर प्रयत्नशील है। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
-गीत व नाटक के माध्यम से दिया जन जागरूकता का संदेश...
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट द्वारा जन जागरुकता के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही गीत एवं नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के प्रति का संदेश प्रसारित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन श्री अजय बैस द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में मार्च माह की राशि अन्तरित की गई है। बालाघाट जिले की कुल 3 लाख 50 हजार 774 लाडली बहनों के खातों में कुल 42 करोड़ 35 लाख 92 हजार 300 रुपये की राशि अन्तरित की गई है। जिसमे जनपद पंचायत बैहर की 19772, बालाघाट की 38067, बिरसा की 27434, कटंगी की 35371, खैरलांजी की 31845, किरनापुर की 38936, लालबर्रा की 37900, लांजी की 38880, परसवाड़ा की 22564 एवं जनपद पंचायत वारासिवनी की 33568 लाडली बहनों के खातों में राशि अन्तरित की गई है। इसी तरह नगर पालिका बालाघाट में 9009, मलाजखंड में 5934 एवं वारासिवनी में 3837 तथा नगर परिषद बैहर की 2702, कटंगी की 2464 एवं लांजी की 2431 बहनों के खातों में मार्च माह की लाडली बहना योजना की राशि अन्तरित की गई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.