बिलासपुर । जीत की खुशी को जज्ब हो जाती है, लेकिन हार का मलाल नहीं सहन हो पाता है. ऐसा ही एक नजारा बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में बीती रात देखने को मिला, जहां हारे हुए प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाने के साथ-साथ पुलिस दल पर पथराव कर तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. मामले में 14 नामजद सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा ग्राम पंचायत में का है, जहां दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना के दौरान हिंसा भड़क उठी. हार से आक्रोशित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर हंगामा मचाते हुए पुनर्मतगणना की मांग करने लगे. मामला शांत होने की बजाए हिंसक हो उठा और गुस्साए समर्थकों ने मतदान दल पर हमला कर दिया. यहां तक स्थल पर तैनात पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं दो से अधिक गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं.
इस वाकये से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों में दहशत का माहौल बन गया और कई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया. पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 नामजद समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बल लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.