होम / दुर्ग-भिलाई / श्रमिकों को शासन द्वारा देय पारिश्रमिक एवं श्रम कानूनों का अक्षरस: पालन करने रामखिलावन यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । समीपस्थ औद्योगिक ग्राम रसमड़ा में संचालित टॉप वर्थ स्टील प्राइवेट लिमिटेड के मालिक एवं प्रबंधन को कार्यरत श्रमिकों को शासन द्वारा देय मानदेय पारिश्रमिक एवं श्रम कानूनों का अक्षरस: पालन करने पूर्व सरपंच एवं बंधक श्रम सतर्कता व निगरानी समिति दुर्ग ब्लॉक के सदस्य रामखिलावन यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया है।
कंपनी मालिकों के नाम प्रबंधक कमलेश पवार को सौपे ज्ञापन में कहा गया है की आपके संस्थान टॉप वर्थ स्टील प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित न तो पारिश्रमिक दी जा रही है, और न ही अकुशल से अर्धकुशल, अर्धकुशल से कुशल एवं कुशल से उच्च कुशल की पदोन्नति वेतन वृद्धि की जा रही है। विगत कुछ माह पहले यहाँ कार्यरत श्रमिकों, जो लगभग 1500 से 2000 की संख्या होगी उसमे से मात्र 30-32श्रमिकों का 24 रुपये के हिसाब से वेतन वृद्धि की गयी है, जो बाकि सैकड़ो श्रमिकों के साथ घोर अन्याय एवं शोषण हो रहा है। इसी तरह महिला श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम पारिश्रमिक 421 रुपये के विरुद्ध मात्र 300 रुपये ही पारिश्रमिक दी जा रही है, बाकि की राशि 121 रुपये क्या कंपनी मालिक, प्रबंधन, ठेकेदार या कोई श्रम विभाग के प्रशासनिक अधिकारी, किसके कहने पर रोका गया है? या कौन ले रहा है ?
उक्त सभी संबंधित विस्तृत जानकारी प्रतिनिधि मंडल को देने एवं शासन द्वारा श्रमिको के हित लाभ में शासन के सभी नियमो का पालन करने 30 दिवस का समय कंपनी मालिक एवं प्रबंधन को दिया गया है।
ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से भाजपा बूथ अध्यक्ष सोहन निर्मलकर, भाजपा नेता रूपेश यादव, रामनारायण निषाद, भूषन वैष्णो, गन्नू चंद्राकर, बृजभूषण यादव, लव ठाकुर, नवीन देवदास, विजय कुमार ठाकुर, बैकुण्ठो रावत, तुलसी यादव, महेंद्र यादव, विक्रांत दादु यादव, रवि ठाकुर, रवि यादव, जीतू यादव, दुष्यंत निषाद, करण यादव, रामेश्वर साहू, चेमन निषाद, राजेश साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन शामिल थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.