होम / बड़ी ख़बरें / दुर्ग नगर निगम चुनाव में महापौर व पार्षद चुनने मतदाताओं ने दिखाया भारी उत्साह
बड़ी ख़बरें
-हर खास व हर आम ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने मे दिया योगदान, 64 प्रतिशत से अधिक मतदान का अनुमान
दुर्ग । दुर्ग नगर निगम चुनाव में महापौर और 59 वार्डों के पार्षद चुनने मंगलवार को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा। फलस्वरुप सुबह मतदान केन्द्रों में कुछ समय के लिए मतदाताओं की कतारें देखी गई। दोपहर बाद भी कुछ मतदान केन्द्रों में यही स्थिति रही। अधिकांश मतदान केन्द्रों में मतदाता आते रहे और बगैर विलंब के मतदान कर जाते नजर आए। शाम 5 बजे की स्थिति तक कुल 63.78 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया था। जिसमें पुरुष मतदाता 74717, महिला मतदाता 77037 और थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 9 रही। इसी प्रकार कुल 151763 मतदाता मतदान कर चुके थे। मतदान के रफ्तार के मद्देनजर मतदान के लिए अंतिम आंकड़ा और बढऩे की उम्मीद की जा रही है। दुर्ग नगर निगम चुनाव में मतदान को लेकर हर खास व आम मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया।
भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने स्टील कॉलोनी और कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू द्वारा बोरसी स्थित प्राथमिक पाठशाला के मतदान केन्द्र में मतदान किया गया। इस दौरान दोनो महापौर प्रत्याशियों ने विक्टरी साईन दिखाकर अपने-अपने जीत के दावे किए। तत्पश्चात वे शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे, जहां अपने समर्थकों से मतदान की स्थिति का जायजा लेते रहे। पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने वार्ड के मतदान केन्द्रों में मतदान किया और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने सपत्निक मतदान किया। इसके अलावा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने आहूति दी। इसके अलावा दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेन्द्र शुक्ला व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यस्त चुनावी ड्युटी के बीच समय निकालकर मतदान किया।
मतदान को लेकर नए मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया। उन्होने पहली बार मतदान कर अपने खुशियों का इजहार किया। नए वोटरो ने मतदान को लोकतंत्र की ताकत बताई। इसके अलावा बुजूर्ग व असहाय लोग भी मतदान करने से पीछे नहीं रहे। ऐेसे लोग पूरे उत्साह के साथ अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान किया। मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई थी। बुजूर्गों व असहाय मतदाताओं द्वारा चुनाव आयोग द्वारा मतदान केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई। मतदान के दौरान गंजपारा वार्ड 36 के मतदान केन्द्र, सिकोला बस्ती वार्ड 16 के मतदान केन्द्र और गयानगर वार्ड क्रमांक 4 के मतदान केन्द्र के बाहर गहमा-गहमी की स्थिति को छोड़़ दे तो शहर में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। इन तीनों वार्डों के मतदान केन्द्रों के आसपास भाजपा व कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद रहे। जिनके द्वारा मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आए। जिससे मतदान केन्द्रों के बाहर गहमा-गहमी की स्थिति रही। समर्थकों को नियंत्रित करने पुलिस सक्रिय नजर आई। समर्थकों को पुलिस द्वारा कई बार मतदान केन्द्र के बाहर से हटाया भी गया। बहरहाल दुर्ग नगर निगम चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.