होम / बड़ी ख़बरें / वार्ड 32 से निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश सोनी ने जनता से मांगा सेवा का अवसर..
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। वार्ड 32, ब्राम्हण पारा से चुनाव में खड़े जगदीश सोनी, निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी (चुनाव चिन्ह हांडा, मटका छाप ) ने आम मतदाताओ से समर्थन मांगते हुए कहा है कि वार्ड 32 की जनता के बीच में एक सरल एवं धार्मिक परिवेश के बातावरण में चुनाव लड़ रहा हूँ। मैं और मेरा पूरा परिवार आपकी सेवा का अवसर चाहता है। एक वक्तव्य में जगदीश सोनी ने कहा कि वार्ड 32 में मूलभूत सुविधायें जैसे पानी की समस्या, सफाई की समस्या, पार्कींग सुधार एवं आवारा पशुओं के निराकरण के लिए पुरा प्रयास करूंगा।
पार्षद का पद अगर मुझे प्राप्त होता है तो मेरी वार्ड 32 की सुविधा उनकी विशेष प्राथमिकता होगी। नल का समय निर्धारित किया जायेगा, एवं बोरिंग को और आगे नेटवर्क दिया जायेगा। सभी धार्मिक मंचों का विकास एवं सहयोग । वार्ड 32 के सभी धार्मिक आयोजनों को सहयोग देने का प्रयास । सभी समाज के साथ मिलकर सामाजिक सम्मेलन प्रतिवर्ष वार्ड क्र 32 में किया जायेगा। वार्ड 32 के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, वरिष्ठ नागरिकों को सदा सहयोग करूंगा। वार्ड 32 के निर्धन परिवारों को उनके दुख एवं सुख में मेरा तन, मन और धन से सहयोग रहेगा। वार्ड की स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रहेगा। वार्ड में सीसीटीवी कैमरा द्वारा सुरक्षा प्रदान की जायेगी एवं देखरेख किया जायेगा एवं स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी। सरकारी राशन दुकान पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। वार्ड में पर्यावरण की गतिविधि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जनसंपर्क प्रत्येक दिन में वार्ड वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.