होम / बड़ी ख़बरें / हमने बनाया है हम ही सवारेंगे - अल्का बाघमार
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की दुर्ग महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार का धुआंधार जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम वार्ड नंबर 5 मरार पारा पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई । तत्पश्चात वार्ड 5 मरार पारा में भ्रमण कर आम जनमानस से वोट की अपील करते हुए वार्ड नंबर 6 ठेठवार पारा बेगा पारा में जनसंपर्क करते हुए पूरे कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय हेमचंद यादव जी के निवास में जाकर पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात वार्ड नंबर 7 किला मंदिर वार्ड लुचकी वार्ड शिक्षक नगर में भ्रमण कर करते हुए वार्ड नंबर 9 स्वामी विवेकानंद वार्ड नंबर 10 शंकर नगर पश्चिमी वार्ड नंबर 11 शंकर नगर पूर्व में जाकर संपन्न हुई। आम जनमानस ने अपने महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का स्वागत माला पहनकर एवं विजय की अग्रिम तिलक लगाकर अपनी शुभकामनाएं दी।
जनसंपर्क मे वार्ड पार्षद प्रत्याशी ओम प्रकाश पटेल ,नीलेश अग्रवाल, कविता विकाश सेन, ज्ञानेश्वर ताम्रकार ,शेखर चंद्राकर, आशीष चंद्राकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर दुर्ग शहर की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दुर्ग शहर को विकास और डेवलपमेंट के नाम पर रोक कर रखा रहा, कांग्रेस की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार द्वारा शहर के प्रत्येक घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने 153 करोड रुपए की राशि देने के बाद भी दुर्ग नगर निगम भ्रष्ट नीति अपनाई जिसके चलते राशि खत्म होने के कारण कई वार्डों के सैकड़ो घर फ्री नल कनेक्शन नहीं लग सका।
श्रीमती बाघमार ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के राज्य निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी जी के सपने को पूर्ण करने का बीड़ा लिया है और छत्तीसगढ़ का निर्माण भाजपा सरकार की देन है इसलिए हम कहते हैं कि हमने बनाया हैं और हम ही सवारेंगे। मैं दुर्ग शहर के वादा करती हूं कि आपकी कसौटियां पर मैं जरूर खरा उतरूंगी और दुर्ग शहर को हमारे सपने के दुर्ग बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी।
जनसंपर्क दौरा में मुख्य रूप से उपस्थित मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर,हरीश बंटी चौहान, जीत हेमचंद यादव,अजय ब्रह्मभट्ट, जितेन्द्र सिंह,लोकमणी चंद्राकर, गायत्री वर्मा,बानी सोनी, काशीनाथ शर्मा,शंभू पटेल, दिनेश नालोडे,विद्या नामदेव, नामदेव,मनीष सिंह भंडारी,सुरेन्द्र बजाज,हेमंत गोयल,हेमंत नेमा,अबीर गोयल, गौतम वैद्य निरंकारी,नितेश जैन, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.