रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीडी कांड की फाइलें एक बार फिर खुल गई है। इस मामले में आज 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेशी होगी। बता दें कि सीबीआई पूर्व मंत्री राजेश मूणत के मॉर्फ सीडी मामले की जांच कर रही है। छग की अदालत में इस सन्दर्भ में लंबे समय के बाद एक बार फिर से सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक इस मामले पर साल 2018 में सीबीआई के द्वारा चार्ज शीट पेश होने के बाद ये खबर सामने आई थी। जिसमें अश्लील वीडियो में टेंपर कर तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत के चेहरे को जारी करने का आरोप लगा था। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कईयों पर आरोप लगा था। जिसमें अश्लील वीडियो में टेंपर कर तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत के चेहरे को जारी करने का आरोप लगा था। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कईयों पर आरोप लगा था। छत्तीसगढ़ में साल 2017 में एक अश्लील सीडी विडियो तेजी से वायरल हुई थी। जिसे कथित तौर पर राज्य के एक तत्कालीन मंत्री की बताई जा रही थी। इसका एक कथित सेक्स टेप 27 अक्टूबर 2017 को वायरल हुआ था, जिसमें तत्कालीन रमन सरकार के एक मंत्री का नाम इस केस में सामने आया था। जिसके बाद दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा की इस मामले में गिरफ्तारी हुई थी। इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं पर कथित सेक्स सीडी बांटने पर बीजेपी ने भी आरोप लगाया था। और सीडी कांड के आरोपी विनोद वर्मा के अलावा रायपुर में भूपेश बघेल के खिलाफ भी प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसके बाद इस पूरे मामले को तत्कालीन सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया था।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.