होम / बड़ी ख़बरें / तिरगा से सरपंच पद हेतु मुकेश बेलचंदन ने अपने समर्थकों एवं वार्ड पंच प्रत्याशियों के साथ निकुम जोन केंद्र में दाखिल किया नामांकन..
बड़ी ख़बरें
-समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला सभी ने तिलक लगाकर जीत का अग्रीम आशीर्वाद दिया
दुर्ग। मुकेश बेलचंदन पूर्व में जिला पंचायत सदस्य सभापति का दायित्व निभा चुके है । इस बार भी जिला पंचायत क्षेत्र महिला सीट के आरक्षण होने से प्रभावित हुआ है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पद पर अपना दायित्व निर्वहन कर रहे है। वे युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय नेता है। वे भाजपा के कद्दावर नेता जिला सहकारी केंदीय बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन के सुपुत्र हैं। शनिवार को नामांकन दाखिल के अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच पद मुकेश बेलचंदन, पंच प्रत्याशी वार्ड 1 श्रीमती कंचन बाई देशमुख, वार्ड 2 श्रीमती खेमीन देशमुख, 3 श्रीमती रेखा ठाकुर, 4 टिकेश्वर दिल्लीवार , 5 श्रीमती दिलेश्वरी देशमुख , वार्ड 6 डॉ शिव देशमुख, वार्ड 7 श्रीमती जानकी देशमुख, वार्ड 8 सुखीत धीवर, वार्ड 9 गोवर्धन धीवर, वार्ड 10 महेश बेलचंदन, 11 श्रीमती कुलेश्वरी ( कुसुम) देशमुख, 12 श्रीमती सुखवंतीं देशमुख, 13 श्रीमती ममता बेलचंदन, 15 जगदीश यादव, 16 संतोष निषाद, 17 श्रीमती हठीयारीन ठाकुर, 18 श्रीमती अनीता बेलचंदन, 19 श्रीमती प्रतिभा देशमुख
और जनपद सदस्य प्रत्याशी रेणु मोहन देशमुख सहित पूर्व सरपंच संत राम देशमुख, सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष देव सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद, पूर्व जनपद सदस्य भूपेंद्र बेलचंदन , खिलानंद बेलचंदन, शाला समिति के अध्यक्ष युवराज देशमुख, विधायक प्रतिनिधि एमन देशमुख , घनश्याम सिंह देशमुख, लक्ष्मण ठाकुर, लाल सिंग दिल्लीवार, निर्भय बेलचंदन , कोमल देशमुख, महेंद्र देशमुख, पुनीत यादव, ठग्गू यादव, केजऊ निषाद, नम्मू बेलचंदन, महेश्वर देशमुख, नरेंदु ठाकुर, महेश्वर देशमुख, मदन देशमुख, नारायण देशमुख, रघुनाथ देशमुख , डीहार देशमुख, ऋषि तिवारी, उमेश देशमुख , चिमन देशमुख ,विनय ठाकुर , नंद कुमार देशमुख, भूपेंद्र देशमुख,मोरध्वज देशमुख, ताम्रध्वज देशमुख, समारु धीवर, रणवीर बेलचंदन, संतोष बेलचंदन राहुल यादव, रमेश यादव , होलकर निषाद, दयालु निषाद, डब्बू बेलचंदन, मनीष बेलचंदन, केशव देशमुख, राजेंद्र ठाकुर, धनेश यादव, गंगा राम धीवर, कीर्ति देशमुख, कमलनारायण देशमुख, धनसायं ठाकुर,सहित समस्त ग्राम तिरगा वासी सम्मिलित हुवे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.