होम / दुर्ग-भिलाई / रामदेव बाबा का माघ मेला आज से, देशभर से जुटेंगे श्रद्धालु
दुर्ग-भिलाई
-जम्मा जागरण व भजनों की मचेगी धूम
दुर्ग। पुलगांव नाका स्थित प्रसिद्ध श्री रामदेव बाबा दरबार में बाबा का माघ मेला धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 30 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित माघ मेला में प्रतिदिन जम्मा जागरण व भजनों की धूम मचेगी, वहीं श्रद्धालुओं को परचो का लाभ भी मिलेगा। यह माघ मेला चालीसगांव (महाराष्ट्र) के गुरुदेव सोहनलाल बापजी की शिष्या भक्तमाता शांतादेवी बापजी के सानिध्य में आयोजित किया गया है। मेला के अंतिम दिन 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से महाआरती व हवन पूजन उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया है। माघ मेला में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु जुटे हैं।
उक्तआशय की जानकारी देते हुए श्री रामदेव बाबा दरबार समिति के प्रमुख रमेश कुमार जैन व सदस्य पायल जैन ने बताया कि श्री रामदेव बाबा का माघ मेला दरबार में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। मेला की शुरुआत 30 जनवरी से होगी।
9 दिवसीय माघ मेला में पहले दिन से आठवे दिन तक देश के अलग-अलग राज्यों के प्रसिद्ध भजन गायको द्वारा जम्मा जागरण व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। जम्मा जागरण व भजन की प्रस्तुति प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से शुरू होगी। जिसके अंतर्गत 30 जनवरी को भजन गायक गौरव बजाज दुर्ग द्वारा श्री रामदेव बाबा के जन्मोत्सव व जम्मा जागरण की प्रस्तुति, 31 जनवरी को कल्पेश वैष्णव नाथद्वार राजस्थान, 1 फरवरी को दीपेश पवार जोधपुर राजस्थान, 2 फरवरी को जितेंद्र प्रजापति बाड़मेर राजस्थान, 3 फरवरी को यश जैन उज्जैन मध्यप्रदेश, 4 फरवरी को पंडित सूरज व्यास कोलकाता, 5 फरवरी को आशीष सोनी दुर्ग एवं 6 फरवरी को गौरव बजाज दुर्ग द्वारा जम्मा जागरण व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्री रामदेव बाबा दरबार समिति के प्रमुख रमेश कुमार जैन ने श्रद्धालुओं से माघ मेला में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.