होम / बड़ी ख़बरें / हर-हर गंगे के जयघोष के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने खारून में लगाई आस्था की डुबकी
बड़ी ख़बरें
-मौनी अमावस्या पर महादेवघाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रायपुर । मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर एक ओर जहां करोड़ों भक्त प्रयागराज तीर्थ में पुण्य त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं तो वहीं राजधानीवासियों ने आज तड़के महादेवघाट स्थित खारून नदी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। महादेवघाट में आज तड़के से ही मेले जैसा माहौल देखने को मिला।
मौनी अमावस्या का सनातन धर्म में काफी महत्व बताया गया है। जानकारों ने बताया कि आज के दिन ब्रम्ह मुहुर्त में पवित्र सरोवर, पोखरों, नदियों व संगम में स्नान करने से प्रारब्ध के कई पाप कट जाते हैं। इसके अलावा जाने-अनजाने में हुए पापकर्म की क्षमायाचना करते हुए सच्चे मन से प्रायश्चित कर मां गंगा का ध्यान कर स्नान, दान व पूजा-पाठ करने से भी पापकर्मों से मुक्ति मिलती है। आज के दिन दान का भी काफी महत्व बताया गया है। आज के दिन किए गए पुण्य कार्य कई गुना फल प्राप्त होता है। यदि यही मौनी अमावस्या सोमवार के दिन पड़ जाता है तो इसका फल 100 गुना हो जाता है। यही वजह है कि आज खारून नदी में पुण्य व अमृत स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि यहां अघोषित मेला लग गया है। खारून नदी में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा हाटकेश्वर महादेव का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद दान आदि कर देवालयों का दर्शन किया। महादेवघाट में आज सुबह बुजुर्गों से लेकर बच्चों में भी गजब का उत्साह देखा गया। सनातन धर्म के प्रति लोगों की आस्था यहां बढ़-चढ़कर नजर आई। श्रद्धालुओं हर-हर गंगे और महादेव के जयकारे लगाते हुए स्नान किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.