होम / बड़ी ख़बरें / भाजपा व कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन का दूसरा सेट, पार्षद प्रत्याशियों का लगा रहा रैला
बड़ी ख़बरें
-नामांकन के आखिरी दिन गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिले के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे कई प्रत्याशी
दुर्ग । दुर्ग नगर निगम चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के छठवें व आखिरी दिन मंगलवार को नामांकन दाखिले के लिए प्रत्याशियों का रैला लगा रहा। प्रत्याशी ढोल-बाजे के साथ रैली की शक्ल में नामांकन दाखिले के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे थे। लिहाजा कलेक्ट्रेट व उसके आसपास के क्षेत्र में जमकर चुनावी माहौल बना। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार और कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू द्वारा नामांकन के आखिरी दिन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपने नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया गया। भाजपा महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व पार्षद प्रत्याशियों के साथ रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंची।
उनके नामांकन दाखिले के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय, विधायक गजेंद्र यादव, जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू भी नामांकन दाखिले के लिए दलबल के साथ पहुंची थी। उन्होंने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण बोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, आरएन वर्मा, पूर्व सभापति राजेश यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल व कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया।
इसके अलावा पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिले को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों का रैला लगा रहा। भाजपा से प्रत्याशी ममता ओमप्रकाश सेन वार्ड 28, आशीष चंद्राकर वार्ड 11, सरिता विनोद चंद्राकर वार्ड 40, साजन जोसेफ वार्ड 51, संजय ताम्रकार वार्ड 32, कुमारी साहू वार्ड 56, शेखर चंद्राकर वार्ड 10, मनीष साहू वार्ड 1, जयंती साहू वार्ड 41, रंजीता प्रमोद पाटिल वार्ड 19, अजीत वैध वार्ड 12, ताम्रध्वज यादव (मोनू) वार्ड 42, विवेक सिन्हा (पिंटू) वार्ड 43, संजय अग्रवाल वार्ड 45, लीलाधर पाल वार्ड 46, मनीष कोठारी वार्ड 44, चंद्रभान मगनानी वार्ड 26, शशि द्वारिका साहू वार्ड 34, कांग्रेस से आरएन वर्मा वार्ड 26, शिवाकांत तिवारी वार्ड 42, विजयंत पटेल वार्ड 5, आकाश मजूमदार वार्ड 16, भोला महोबिया वार्ड 30, सरोज यादव वार्ड 7, रुबीना हमिद खोखर वार्ड 40, शबाना निशा रानी वार्ड 28, आयुष शर्मा वार्ड 45, संजय कोहले वार्ड 13, मोहित वाल्दे वार्ड 12, अंशुल पांडेय वार्ड 13 के अलावा भाजपा-कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा किए गए हैं।
इसी प्रकार अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा-कांग्रेस के बागियों द्वारा भी नामांकन दाखिले के लिए उत्साह दिखाया गया। इन प्रत्याशियों में प्रकाश गीते वार्ड 42, राजेश शर्मा वार्ड 45, सविता पोषण साहू वार्ड 53, मनीष यादव वार्ड 6, राजा महोबिया वार्ड 7, नीता जैन वार्ड 31, विल्सन डिसूजा वार्ड 8, सुजाता साहू (प्रीति) वार्ड 34, खुर्शीद आलम वार्ड 16, कुशाल उजाला वार्ड 59, कुलेश्वरी सिन्हा वार्ड 36, लंगूर सोनी वार्ड 37 के अलावा पार्षद पद के अन्य प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.