-हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं: विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत उतई नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सरस्वती नरेन्द्र साहू व सभी 15 वार्ड के पाषर्द प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर उनका नामांकन पत्र दाखिल कराया। भारतीय जनता पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के रूप में सरस्वती नरेन्द्र साहू व पार्षद पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी वार्ड 01 मोतिम ठाकुर वार्ड 02 सोमेन्द्र सोनू राजपूत 03 सुरेन्द्र वर्मा, 04, लक्ष्मीनारायण साहू,वार्ड 05 सतीश कुमार चंद्राकर, वार्ड 06लता सोनवानी वार्ड 07 भीमसेन सिन्हा,08 तेज बाई सिन्हा, वार्ड 09 चेतन चिंटू सिन्हा वार्ड 10 खूबी राम साहू, वार्ड 11 नारायण देशमुख, वार्ड 12 अनीता नीलम गड़े, वार्ड 13 गीतेश कुमार ठाकुर, वार्ड 14 संगीता रजक वार्ड 15 सुनीता गौतम चंद्राकर ने नामांकन दाखिल किया।
-गांव संवारेंगे, शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे..
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सभी भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है। समूचा छत्तीसगढ़, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित है। पिछले एक वर्ष में हमारी सरकार ने कोने-कोने तक छत्तीसगढ़ को संवारने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है। विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है।
हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। इसका समुचित लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। जिससे जनता का विश्वास पूर्णतः भाजपा पर है, भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर है।
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लाखों कार्यकर्ताओं का चुनाव है, उनको सम्मानित करने का चुनाव है। हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में जीत दर्ज करेंगे। इस अवसर पर जिला मंत्री रोहित साहू,मंडल अध्यक्ष शीतल ठाकुर, महामंत्री सोनू राजपूत, सतीश चंद्राकर, लक्ष्मी नारायण साहू, चंदू देवांगन, रूपेश पारख, हूब लाल, सोहन रिगरी, नरेंद्र साहू, ममता चंद्राकर, विनोद, चिंटू सिंह, कांति साहू, दानेश्वरी देशमुख, संगीत रजक, ताकेश्वर, तुलु राम साहू, घनश्याम चंद्राकर, हरीश यादव, राजकुमार, भीमसेन, गौतम चंद्राकर आमजन व भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.