होम / दुर्ग-भिलाई / सेक्टर 9 हनुमान मंदिर को मंदिर ही रहने दे , बंद हो राजनैतिक ब्रांडिंग- मंदिर ट्रस्ट
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद- गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ हुई । विषय यह था कि विगत बड़े दिनों से मंदिर ट्रस्ट को दर्शनार्थियों और भक्तो से लगातार शिकायत मिल रही थी कि जहां से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर के दोनों कपाट के पास पंक्ति बनाकर प्रवेश करते हैं उसी जगह पर अस्थायी मंच बनाकर और कुर्सियां रखकर मंदिर परिसर के गर्भ गृह के समीप कुछ आयोजन किये जा रहे हैं और बड़े ध्वनि विस्तारक यंत्रों का अत्यधिक प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही उसी मंच से रात्रि में ही भगवान का अभिषेक कर दिया जा रहा है।
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य श्री क्षितिज चंद्राकर ने बताया – “सेक्टर 9 हनुमान जी के मंदिर परिसर के अंदर प्रारंभ से ही बिना माइक या साउंड बॉक्स के धार्मिक कार्य होता आया है लेकिन विगत कुछ समय से कुछ समूह अपनी राजनीति चमकाने और आडंबर दिखावे के लिए ऐसे आयोजन सीधे मंदिर के अंदर गर्भ गृह के निकटतम भाग पर करवा रहे हैं जिसमें स्वयं के फ्लेक्स भी लगाए जा रहे हैं। जिससे की साफ समझ में आ रहा है कि भगवान के मंदिर का प्रयोग आस्था के लिए नहीं अपितु स्वयं का चेहरा चमकाने या श्रेय लेने के लिए हो रहा है। वही मंदिर के ठीक पीछे अस्पताल की सीमा लगी है जहा से प्रतिदिन मरीजो और उनके परिजनों का आना जाना लगा रहता है यह भी बड़ा कारण है की उक्त सीमा में बड़े साउंड बॉक्स का बजना पहले से ही निषेध रहा है। भक्त शांतिपूर्ण रूप से भगवान के समक्ष बैठकर पूजा करते आये हैं।
मंदिर ट्रस्ट को भक्तो से शिकायत मिल रही है लेकिन ऐसा कोई भी दिखावा या राजनैतिक कार्यक्रम मंदिर ट्रस्ट के बगैर पूछे किया जा रहा है। आस्था के केंद्र में प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी की सदियों से चली आ रही पूजा सेवा सच्ची श्रद्धा से होनी चाहिए और भक्तों को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। ऐसा कोई भी कार्यक्रम जो व्यक्तिगत या राजनैतिक ब्रांडिंग से प्रेरित हो वो मन्दिर के पावन परिसर से दूर ही होना चाहिए। श्रीराम भक्त हनुमान जी का पावन मंदिर सियाराम और हनुमान जी महाराज के जयकारों से गुंजायमान होते रहना चाहिए यहां किसी भी प्रकार की ब्रांडिंग नहीं चलेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों (बड़े साउंड बॉक्स और माइक) से धार्मिक कार्यक्रम होना अच्छी बात है लेकिन इसे मंदिर की गरिमा को ध्यान में रखते हुए और दर्शनार्थियों को बिना अव्यवस्थित किये तय सीमा पर ही करना होगा। स्वयं के बैनर पोस्टर भी उस तय क्षेत्र के बाहर ही हो। मंदिर गर्भ गृह के समक्ष आगे वाले बाउंड्री तक ऐसा करना पूर्णता निषेध होगा।”
मंदिर के पुजारियों ने उक्त बैठक में बताया कि उन्हें प्रशासन के बड़े अधिकारियों का लेटर थमा दिया जाता है और राजनैतिक दबाव में रख कर गर्भ गृह के ठीक समीप ऐसा आयोजन करवाया जाता है जिससे वो भी आहत है।
हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी श्री हनु तिवारी महाराज ने कहा- “गर्भ गृह से सटाकर बड़े मंच और बड़े साउंड बाक्स से भक्तो को पूजा पाठ करने में परेशानी आती है। चूँकि मंदिर की सीमा से ही अस्पताल के कुछ सवेंदनशील क्षेत्र लगे हुए हैं भारी मात्रा में साउंड होने से मरीजो और परिजनों को भी परेशानी ना हो। इसलिए राजनैतिक बैनर पोस्टर वाले ऐसे आयोजन तय सीमा के बाहर हो। BSP प्रबंधन से निवेदन है कि जिस प्रकार आम जनता के वाहन का प्रवेश एक निश्चित जगह के बाद बंद कर दिया जाता है वैसी ही समानता सभी लोगो के लिए रहे । कुछ समय से टेंट वाले बड़े वाहन का प्रवेश अन्दर तक हो जा रहा है जो अनुचित है। ”
बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर ने कहा- “ऐसे आयोजन निश्चित तय सीमा के बाहर कराया जाना चाहिए जिससे आम जनता, भक्तो और सेक्टर 9 अस्पताल में आने वाले मरीजो को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। नियमो के उल्लंघन होने पर इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की जायगी एवं प्रबंधन से शिकायत की जायगी।”
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.