साजा। प्रदेश मे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव मे काग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।बेमेतरा के बहुत चर्चित विधानसभा साजा मे चुनावी तैयारी के सिलसिले मे स्थानीय विश्राम गृह साजा में हुई। बैठक के बाद दुसरे दिन साजा भाजपा मंडल संगठन महामंत्री के अलावा नगर बुथो के अध्यक्षो ने क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहु के पास जाकर लिखित आपत्ति पत्र उनके निवास मे उपस्थित हो कर सोपा है। सारा मामला नगर पंचायत टिकिट वितरण को लेकर बताया जा रहा है। सैकडों प्रमुख कार्यकरताओ ने कहा है कि साजा मे किसी हिमांशु वर्मा जो कि विधानसभा चुनाव से पुर्व मे कांग्रेस का कर्मठ कार्यकर्ता रहा है जिसने अध्यक्ष पद के टिकट के लिए चुनाव समिति के समक्ष दावेदारी पेश की और उसका पैनल मे आने के जानकरी से निष्ठावान कार्यकर्ताओ को ठेस पहुची है, जो कि मुलतः कांग्रेस समर्पित परिवार से है। जिसने कभी विधानसभा चुनाव से पूर्व न तो भाजपा की प्रारंभिक सदस्यता ली है ना ही क्रियाशील सदस्य रहा है। कार्यकर्ताओ का स्पस्ट आरोप है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व उस व्यक्ति ने भाजपा का झंडा अपने घर पर कभी नही लहराया है और नही किसी प्रचार अभियान मे शामिल रहा है। ऐसे व्यक्ति को टिकट देने से पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है। कार्यकरताओ ने यह भी कहा की उस व्यक्ति को छोड़कर जिन्होने ने अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए आवेदन दिया है उनमे से किसी को भी पार्टी प्रत्याशी बनायेगी उसे सब मिलकर जितायेंगे।
पत्र सौंपने वालों में भाजपा मंडल महामंत्री बिसरु साहू,राधे वर्मा ,नारद साहू, अरूण वर्मा, धरमचंद जैन,जिला उपाध्यक्ष आयुश शर्मा, नारद देवांगन, सनत साहू,प्रमोद गुप्ता, हरीश कुमार,जितेन्द्र पवांर,गजेन्द्र निर्मलकर,जगेसर ठाकुर,गोलु साहू और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.