कोण्डागांव-रायपुर । पुलिस ने नशे के खिलाफ बडी सफलता हासिल की है. जिले में पहली बार नारकोटिक्स एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ 11 तस्करों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो नाबालिगो को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और दोनों नाबालिगों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया है। सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देश पर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कोण्डागांव कोतवाली क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री हो रही है. इसके बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो में शिबू चक्रवर्ती, सुरेश बंजारा, पवन कुमार नामदेव, लखेश्वर नेताम, कृष्णा धारगाय, कृष्णा साहू उर्फ खाडू, अमितदास उर्फ मिस्टी, रोहित कोर्राम, रौनक सोनानी, तोमेश देवांगन, और सन्नी चक्रवर्ती शामिल हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.