होम / दुर्ग-भिलाई / जस कार्यक्रम के दौरान बलवा, एक युवक गंभीर घायल
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । जिले के भिलाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के खमरिया में जसगीत कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक युवक ने दूसरे का सिर फोड़ दिया। शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई स्मृति नगर के खमरिया में रविवार रात जसगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई इस दौरान एक युवक ने अपने हाथ में पहने लोहे के कड़े को उतार कर दूसरे गोविंद नामक युवक के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे गोविंद के सिर में गहरी चोट आई। गोविंद खून से लतपथ होकर वहीं गिर गया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने स्मृति नगर पुलिस को फ ोन किया और गोविंद को सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तब तक आरोपी भाग गये थे। इधर घायल गोविंद से पुलिस ने अस्पताल में पुछताछ की तो गोविंद ने पुलिस को बताया कि दो गुटों में मारपीट हो रही थी। कार्यक्रम के दौरान मारपीट देखकर वो बीच बचाव करने पहुंचा था, लेकिन दूसरे पक्ष के लड़कों ने उसे ही मारना शुरू कर दिया। इससे पहले की वो उन्हें रोकता एक लड़के ने कड़े से उसके सिर में कई वार कर दिए और वो बेहोश होकर गिर गया। स्मृति नगर पुलिस ने शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पूरी रात उनकी तलाश शुरू की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.