होम / बड़ी ख़बरें / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25: आरक्षण की कार्यवाहीअधिकारियों की टीम गठित
बड़ी ख़बरें
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 के तहत जनपद पंचायतों के पंच/सरपंच/जनपद सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही से संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में किया जाना है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिसके लिए हेतु टीम का गठन किया जाता है। जिले के विकासखंड बेमेतरा, नवागढ़, साजा और बेरला के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रभारी अधिकारी होंगे। उनके सहायक अधिकारी तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होंगे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु टीम गठित...
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 के तहत जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही से संबंधित जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाना है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्रभारी और सहायक अधिकारी का जिस हेतु टीम का गठन किया जाता है।
’प्रकाश भारद्वाज, उपसंचालक, पंचायत प्रभारी अधिकारी होंगे। उनके सहायक अधिकारी और सहायक धनराज मेश्राम, प्र. जिला अंकेक्षक, कार्या. उप संचालक, पंचायत, विनीत वैष्णव, सहा. ग्रेड 02 कार्या. उपसंचालक, पंचायत, नरेन्द्र कुमार बंजारे, संकाय सदस्य डी.पी.आर.सी बेमेतरा, उमाशंकर खाण्डे, संकाय सदस्य डी.पी.आर.सी बेमेतरा, सौदागर नंद, लेखापाल डीपीआरसी बेमेतरा, महेश वर्मा, लेखापाल, एनआरएलएम, जि.पं. बेमेतरा, धन्नू राम यादव, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और अमन कुमार पाण्डेय, सहा. ग्रेड-03 होंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.