होम / दुर्ग-भिलाई / आयुक्त ने किया निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण, खुश हुए हितग्राही,कहा-साहब आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
दुर्ग-भिलाई
-शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु किया निर्देशित
-बीएलसी हितग्राहियों को अपना मकान शीघ्र पूरा करने के लिए आयुक्त ने प्रेरित किया
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास योजना को देखने शनिवार को आयुक्त सुमित अग्रवाल मौके पर पहुँचे। उन्होंने पहले दिए गए निर्देशों के मुताबिक कार्य के प्रगति की समीक्षा किए।औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व एजेंसी के लोग उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने उरला क्षेत्र के बहुत सारे मकान का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान देखे की ऐसे मकान जो प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत में तैयार किया जा रहे हैं, जो की कंप्लीट होने के कगार पर हैं जिन्हें तीन किस्त जारी हो चुका है। मकान कंप्लीट होने के बाद चौथा किस्त जारी किया जाएगा।आयुक्त ने मौके पर हितग्राहियों से अपील कर कहा जल्द से जल्द अपना मकान पूर्ण करें ताकि उनके खाते में अंतिम किस्त जारी की जा सके।
जिस गति से हितग्राही अपना मकान कार्य संपूर्ण करते हैं उस गति से ही किस्त जारी की जा रही है की नही मौजूद अधिकारियों से जानकारी रिपोर्ट मांगी।आयुक्त ने दिव्यांग महिला श्रीमती शतरूपा मानिकपुरी के घर का भी अवलोकन किया, जिनके मकान लगभग पूर्ण होने को है।आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि मकान पूर्ण होने के दूसरे ही दिन आपको किस्त जारी कर दी जाएगी।आयुक्त ने हितग्राहीयो के मकान पूर्ण होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।आयुक्त के निरीक्षण से हितग्राही खुश हुए, कहा साहब आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी घटक एएचपी के लिए आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा जिन ब्लॉकों की लॉटरी हो चुकी है, उसके हितग्राही 50 फीसदी तक राशि जमा कर चुके हैं। उन मकानों के ब्लॉक को समय अवधि में पूर्ण करे इससे हितग्राहियों को समय अवधि के अंदर मकान में शिफ्ट किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम कार्य मकान तक पहुंच मार्ग को पहले पूर्ण करें। इससे हितग्राही आकर अपने मकानों का निरीक्षण कर सकें।जो भी पूर्व में खिड़की, दरवाजे,नल,पाइप, वाश बेसिन लगाए गए है, सब व्यवस्थित होने चाहिए। किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी जिम्मेदार होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के सचिन ताम्रकार, दीपक संचेती, प्रितेश वर्मा आवास प्रेरक एवं कार्यरत एजेंसी के कर्मचारी इंजीनियर प्रवीण साहू, राकेश साहू, अमित ताम्रकार, लोकेश कुमार, इकबाल, नवीन एवं अन्य मौजूद थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.