होम / दुर्ग-भिलाई / विश्वकर्मा जयंती पर शामिल हुए शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, श्रमिक को शुभकामनायें दिए
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग शक्तिनगर वार्ड क्रमांक 18 में जनवादी राज मिस्त्री मजदूर संघ द्वारा भव्य रूप से आयोजित श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह में प्रदेश के शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने सृष्टि के रचियता भगवान विश्वकर्मा बाबा की पूजा-अर्चना कर समाज एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिक साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक समाज देश और समाज के निर्माण की रीढ़ है। उनके परिश्रम और कौशल से ही विकास की नींव रखी जाती है। उन्होंने श्रमिक बंधुओं के सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की मंगलकामना की।
समारोह में उपस्थित श्रमिक साथियों की मांग पर मंत्री श्री यादव ने संघ के लिए व्यवस्थित भवन निर्माण की घोषणा की, जिससे संगठन के कार्यक्रमों, बैठकों और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर पार्षद देवनारायण चंद्राकर, श्रीमति सुरुचि उमरे, शिवेंद्र परिहार, मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, बंटी चौहान, कौशल साहू, भास्कर तिवारी, मजदूर संघ से मिलउ राम पटेल, रोहित साहू, भारत यादव, टेकराम साहू, राधेलाल साहू, टिकेश वर्मा, रेखचंद साहू सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.