होम / दुर्ग-भिलाई / स्कूली बच्चों को दी करियर विकल्पों की जानकारी
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय दूधली बालोद छत्तीसगढ़ में कक्षा 12वीं के बच्चों के लिए करियर गाइडेंस व काउंसलिंग हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान श्रृंखला में भिलाई मैत्री महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ. शालिनी वर्मा ने व्यावसायिक रुचि प्रपत्र द्वारा बच्चों की रुचि जानने का प्रयास किया तथा प्रत्येक बच्चों की रुचि का मापन करने के लिए एक गतिविधि कराई गई, उसके पश्चात उन्हें भविष्य के लिए दिशा निर्देश देकर आवश्यक जानकारी से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कैरियर संबंधी जानकारी करियर विकल्प व सफलता के लिए बेहतर समाज का विकास करने के संबंध में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर बसंत सोनबेर ने व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित व्याख्या न दिया। इस कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं व 12 वीं के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी रुचि के अनुसार इंजीनियरिंग, मेडिकल, ला, कृषि, फैशन डिजाइनिंग, एनडीए व एयर स्पेस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर इन क्षेत्रों में आगे किस तरह बढ़ा जाए और किस तरह सफलता प्राप्त की जाए तत्संबंध में संबंधित प्रश्नों को पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की। कार्यक्रम का संचालन कविता वैष्णव ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.