-गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड के मध्य चलाई जा रही है परीक्षा स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर-रायपुर । रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड के मध्य गाड़ी संख्या 03696/03695 परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। दिनांक 24 एवं 27 नवम्बर 2024 (रविवार व बुधवार) को गाड़ी संख्या 03696 गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल गढ़वा रोड से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर 06.30 बजे डाल्टन गंज, 06.57 बजे बरवाडीह, 07.30 बजे लातेहार, 07.55 बजे टोरी, 08.19 बजे खलारी, 08.46 बजे पतरातू, 09.35 बजे बरकाकाना, 10.50 बजे मूरी, 13.30 बजे टाटानगर, 14.35 बजे चक्रधरपुर, 16.10 बजे राऊरकेला, 19.20 बजे झारसुगुड़ा तथा 23.00 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी । इसी प्रकार दिनांक 25 एवं 29 नवम्बर 2024 (सोमवार व शुक्रवार) को गाड़ी संख्या 03695 बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल बिलासपुर से 19.30 बजे रवाना होकर 23.10 बजे झारसुगुड़ा, दूसरे दिन 00.45 बजे राऊरकेला, 02.45 बजे चक्रधरपुर, 03.25 बजे टाटानगर, 05.20 बजे मूरी, 07.00 बजे बरकाकाना, 07.30 बजे पतरातू, 08.00 बजे खलारी, 08.30 बजे टोरी, 09.02 बजे लातेहार, 09.45 बजे बरवाडीह, 10.15 बजे डाल्टन गंज तथा 11.30 बजे बजे गढ़वा रोड स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआरडी तथा 14 जनरल कोच सहित कुल 16 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.