रायपुर। 8 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित होने वाले इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें अधिवेशन का शुभारंभ नितिन गड़करी, केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य आतिथ्य में एवं विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में 08 नवंबर को शाम 4.30 बजे किया जावेगा। इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) सड़क एवं सेतु निर्माण से संबंधित मानक एवं गाईड लाईन्स निर्धारित करने वाली देश की सर्वोच्च संस्था है। IRC द्वारा जारी किये गये स्टेण्डर्ड एवं गाईड लाईन्स के अनुसार ही भारत सरकार एवं अन्य सड़क निर्माण विभाग उपरोक्त जारी स्टेण्डर्ड स्पेशिफिकेशन एवं गाईड लाईन्स के अनुसार सड़क निर्माण करते हैं। IRC का वार्षिक अधिवेशन प्रत्येक वर्ष किसी एक राज्य में आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में IRC के 83वें वार्षिक अधिवेशन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के अनुरोध पर IRC द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की मेजबानी स्वीकार की गई। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रथम बार यह IRC का वार्षिक अधिवेशन राज्य में आयोजित किया जा रहा है, जो कि प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। इस वार्षिक अधिवेशन के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन-चार स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। 83वें वार्षिक अधिवेशन हेतु स्टेयरिंग कमेटी एवं 17 विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जो कि लगातार प्रत्येक आवश्यकताओं की समय-समय पर समीक्षा कर आयोजन को सफल कराने हेतु कार्यरत हैं। इस राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन की गरिमा अनुसार देश-विदेश के सड़क निर्माण कार्य से संबंधित इंजीनियर, वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ अभियंता उपस्थित होंगे एवं विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के अभियंतागणों का भी आगमन हो रहा है। इस आयोजन में लगभग 2 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह आयोजन 08 से 11 नवंबर 2024 तक आयोजित होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.