होम / दुर्ग-भिलाई / Good News : कल्याण कॉलेज के स्टूडेंट्स और फैकल्टीज ने रद्दी से बनाया यूज्ड मटेरियल, इनकम को किया शेयर
दुर्ग-भिलाई
- प्रदर्शनी सह बिक्री "रचनात्मक कलाकृतियाँ"
भिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई नगर के वनस्पतिशास्त्र विभाग में 24 और 25. अक्टूबर को दो दिवसीय EXHIBITION CUM SALE "CREATIVE ART WORKS" का उद्घाटन गुरुवार को पूर्वाहन 11.00 बजे से किया गया था। प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। प्राचार्य ने इसे सराहनीय प्रयास बताते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए विभाग प्रमुख डॉ.जी. के. चंद्रॉल एवं विभाग के समस्त प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक व वाणिज्य संकाय प्रमुख डॉ. पी. एस. शर्मा, कला संकाय के प्रभारी डॉ. लखन चौधरी एवं शिक्षा संकाय प्रभारी डॉ. बनिता सिन्हा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में विभाग के प्राध्यापकों और स्नातकोत्तर छात्र छात्रों द्वारा सीमेंट, थर्माकोल, जूट, वाल पुट्टी. ऊन, आइसक्रीम स्टीक तथा उपयोग में नहीं लाये जाने वाली प्लास्टिक कांच की बोतल से निर्मित कलात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन किया। जमकर बिक्री की। पहले दिन करीब 110 वस्तुओं की बिक्री हुई। प्रदर्शनी के साथ संगीत का कार्यक्रम व भोजन मेला का भी आयोजन वनस्पति शास्त्र परिषद् द्वारा किया गया।
विभाग प्रमुख डॉ.जी. के. चंद्रॉल में बताया कि विभाग स्तर पर रोजगार एवं कौशल विकाश के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक पहल है जो बीते 03 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में पंकज कुमार जैन, प्रियंका साहू, मनमीता सिंह राजपूत, राकेश साहू, गुलेश्वरी साहू, ललीता आदि का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में वनस्पतिशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. जी. के. चंद्रौल ने सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों , अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्यक्रम की सफलता में अमूल्य योगदान के लिए प्रशंसा की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.