-सुसायडल नोट में किया अपने कामकाज के रुपए-पैसे के लेन देन का जिक्र
दुर्ग। शिवनाथ नदी से सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृत युवक की रविराज रंधावा 52वर्ष पिता कुलवंत सिंह रंधावा सनसाईन स्कूल के पीछे दीपक नगर दुर्ग निवासी के रुप में पहचान की गई है। घटनास्थल ग्राम पीपरछेड़ी ओव्हरब्रिज में मृतक की कार भी मिली है। माना जा रहा है कि रविराज रंधावा ने कार ओव्हरब्रिज में खड़ी कर ऊपर से शिवनाथ नदी में कूद कर खुदकुशी की है। कार से पुलिस को एक सुसायडल नोट भी मिला है। जिसमें उन्होने अपने कार्य के रुपयों-पैसे के लेनदेन का जिक्र करते हुए कुछ लोगों के नामों का भी उल्लेख किया है। सुसाईडल नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया गया है कि एसडीआरएफ टीम को सोमवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रुम से ग्राम पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी ओव्हरब्रिज से एक युवक के नदी में कूदे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर हरकत में आई एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शिवनाथ नदी में कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया। नदी में शव की तलाश में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र सिंह,टीम प्रभारी धनीराम यादव, इंद्रपाल यादव,चंद्रप्रताप जंघेल,दिलीप, हबीब खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.