नई दिल्ली । नागरिकों के बीच बढ़ते ईवीएम हैकिंग के सवालों के बीच, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करना संभव नहीं है, जबकि हाल में पेजर के फटने की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कुछ लोग ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे थे।
कुमार ने कहा, पेजर कनेक्टेड होता है, जबकि ईवीएम कनेक्टेड नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के संबंध में उन्हें 20 शिकायतें मिली हैं, जिनका समाधान करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।
ईवीएम की बैटरी से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान ईवीएम की बैटरी लगाई जाती है, जिस पर एजेंट के हस्ताक्षर होते हैं। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि ईवीएम की पूरी प्रक्रिया, जिसमें जांच और वीडियोग्राफी शामिल है, सभी दलों के एजेंटों की उपस्थिति में होती है, जिससे गड़बड़ी की संभावनाएँ समाप्त हो जाती हैं। अंत में, कुमार ने मीडिया को एक्जिट पोल पर आत्मचिंतन करने और जिम्मेदारी से काम करने की सलाह दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।