दुर्ग। शराब के नशे में असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाते हुए एक निर्दोष व्यापारी को एक्सीडेंट करते हुए मौत के घाट उतार दिया। शराब के नशे में मदमस्त सिकोलाभाठा के इन असामाजिक तत्वों ने तमेर पारा, दुर्ग के प्रतिष्ठित व्यापारी लोकेश ताम्रकार (59 साल) को एक्सीडेंट कर जान से मार दिया। घटना बीती रात 9:30 बजे की है । लोकेश ताम्रकार एडवोकेट हरे कृष्ण तिवारी के घर से वापस आ रहे थे। शराब के नशे में मदमस्त ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इन पांच लोगों ने रविवार को उरला में भी बेतहाशा कार दौड़ाकर उत्पाद मचाए हैं । मोहल्ले के लोगों ने इन्हें दौड़ाया, उसके बाद ये लड़के स्टेशन रोड में उत्पाद मचाते हुए पोलसाय चौक के आसपास लोकेश ताम्रकार को नशे में चूर बाइकर्स ठोकते हुए मौत के घाट उतार दिए।
हादसे के बाद आम नागरिकों में भारी रोष छाया हुआ है। आमजन कह रहे की आम लोगो की जान की ये लोग कोई परवाह नहीं करते। सड़क पर चलना इन लोगो ने खतरनाक बना दिया है। ऐसे लोगो को हत्या के अपराध में जेल भेजना चाहिए।
बहुत खतरनाक हो चुका है शहर की ट्रैफिक व्यवस्था..
शहर के जेल तिराहा से लेकर मिनीमाता चौक तक मार्ग में ट्रैफिक भयंकर बढ़ चुका है। लोग जान आफत में डालकर आवाजाही कर रहे हैं । अभी दुर्ग शहर के सर्वाधिक भीड़भाड़ वाला मार्ग बन चुका है, पर इसे चौड़ा करने का काम कागज पर ही चल रहा है। 15 सालो से सड़क के चौड़ीकरण की बात की जा रही है मगर सड़क चौड़ी हुई ही नहीं। अलबत्ता अतिक्रमण के चलते सड़क की चौड़ाई कम होती गई है ट्रैफिक बढ़ते गई है आना-जाना एक परेशानी का सबक बन गया है। रोज हादसे हो रहे है। ऐसा लगता है दुर्ग शहर की ट्रेफिक व्यवस्था संभालना अब स्थानीय प्रशासन के बस में नहीं रह गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.