होम / दुर्ग-भिलाई / परमेश्वरी मंदिर में क्वांर नवरात्रि पर्व का आयोजन 3 अक्टूबर से : तैयारी में जुटा देवांगन समाज
दुर्ग-भिलाई
-परमेश्वरी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे और प्रतिदिन मंदिर परिसर में गरबा का आयोजन होगा
-पंचमी एवं अष्टमी को रात्रि में महाआरती होगी
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा 03 से 11 अक्टूबर 2024 तक प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में क्वांर (शारदीय) नवरात्रि पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हमेशा की तरह मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। कोई भी श्रद्धालु मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश जला सकता है। प्रतिदिन संध्या समय जस गीत, सेवा गीत एवं भक्ति संगीत का आयोजन होगा। पंचमी
(7 अक्टूबर) एवं अष्टमी (10 अक्टूबर) को रात्रि में महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाएं अपने घरों से सजाकर लाए हुए आरती की थालों से सामूहिक आरती करेंगी। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्वांर नवरात्रि में प्रतिदिन गरबा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए समाज की महिलाओं द्वारा जोर शोर से प्रेक्टिस शुरू कर दी गई है। षष्ठी तिथि ,(8 अक्टूबर) को गरबा नृत्य की प्रतियोगिता भी रखी गई है।
इसी परिप्रेक्ष्य में 29 सितंबर, रविवार को परमेश्वरी भवन से नवरात्रि आमंत्रण रैली निकाली जाएगी । रैली में शामिल देवांगन समाज के लोग घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर लोगों को नवरात्रि के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु न्योता देंगे।
इस रैली का उद्देश्य देवांगन जनों के साथ ही प्रगति नगर, आशीष नगर, मैत्री नगर आदि के सभी वर्ग के निवासियों को नवरात्रि पर्व में शामिल करना और माता परमेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर प्रदान करना है। नवरात्रि में प्रतिदिन संध्या समय भोग प्रसाद का वितरण होगा और नवमी को महाभंडारा का आयोजन होगा। नवरात्रि की तैयारी में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारी एवं महिलाएं जुट गए हैं। आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी बांट दी गई है। मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के इच्छुक लोग परमेश्वरी मंदिर प्रभारी राजू देवांगन एवं अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, सत्यपाल देवांगन, राजू देवांगन, झनक देवांगन, युधिष्ठिर देवांगन श्रीमती सुमन देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, शकुंतला बांकुरे, मिनाक्षी देवांगन, अरूणा देवांगन, कल्पना हिमांशु देवांगन, चन्द्र प्रभा देवांगन, भगवती देवांगन, कामना देवांगन, योग्यता देवांगन, विनीता देवांगन, विद्या देवांगन, हेमलता देवांगन, शीतल देवांगन, प्रतिभा देवांगन, तनुजा देवांगन, काजल देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.