होम / दुर्ग-भिलाई / डीएवी स्कूल के छत का गिरा प्लास्टर, 2 बच्चों को आई चोटे
दुर्ग-भिलाई
भिलाई । बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-2 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में आज सुबह सवा 11 बजे कक्षा 4 की क्लास रूम की छत का अचानक प्लास्टर गिरने से हड़कंप मच गया। क्लास चल रही थी तभी यह घटना हुई। दो बच्चे समर और राघव को मामूली चोट आई है जिन्हें स्कूल की प्राचार्या प्रियंका शुक्ला ने तत्काल स्टाफ की मदद से बच्चों को हास्पिटल भिजवाया और पैरेंट्स को खबर की। फिलहाल क्लास रूम को बंद कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम भिलाई की टीम भी मौके पर पहुंची और क्लास रूम की बिल्डिंग का भौतिक निरीक्षण किया।
दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से लेखाधिकारी राजेश ओझा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डीओ साहब के द्वारा फोन पर जानकारी दी गई कि सेक्टर-2 स्कूल में छत का छज्जा गिरा जिससे बच्चे घायल हो गए हैं। उनके निर्देश पर मैं स्कूल में उपस्थित हुआ और जिस कमरे में यह घटना घटित हुई उस कमरे का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और देखा कि एक हिस्सा जो है छत का, वो गिरा हुआ है और इसके कारण वहां बैठे दो चौथी क्लास के बच्चे राघव और समर के हाथों में हल्की चोट आई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.