नईदिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो वायरल हो चुका है. वीडियो में पीएम मोदी अपने आवास पर एक गाय के बछड़े (नव वत्सा) के साथ खेलते दिखाई दिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बछड़े का नाम उन्होंने दीपज्योति रखा है. प्रधानमंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा,हमारे शास्त्रों में कहा गया है- गाव: सर्वसुख प्रदा. लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन किया है. पीएम आवास में प्रिय गौमाता ने एक नए बछडे को जन्म दिया. उसके माथे पर ज्योति का प्रतीक है. मैंने इसका नाम दीपज्योति रखा है.
बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी का मकर संक्राति के अवसर पर गायों को चारा खिलाते हुए वीडियो सामने आया था. पीएम आवास पर कई गाय पाली गई हैं. इनके साथ अकसर मोदी काफी समय बिताते हैं. ये आम गाय से थोड़ी अलग होती है. ये गाय पुंगनूर नस्ल की होती है. यह गाय आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती है. इनकी हाइट मात्र ढाई से तीन फीट तक की होती है. ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध प्रदान करती है. दुनिया की ये सबसे छोटी गाय है, यह विलुप्त होने की कगार पर है. इस कारण पीएम नरेंद्र मोदी इन गाय को अपने आवास पर लेकर आए. इस तरह से लोगों को जागरुक किया जा सकेगा. इस तरह से आम लोग भी इस गाय का संरक्षण कर सकेंगे.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.