कवर्धा। जनपद पंचायत बोडला में पदस्थ बाबू को सरपंच से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मिली जानकारी अनुसार अभी जांच में खुलासा। बाबू ने सरपंचों से मांगे थे 1 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत की रकम। जांच के लिए शाम से ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जनपद पंचायत कार्यालय बोडला में मौजूद। घटना के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बोड़ला का विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत दुर्जनपुर के सरपंच व कुकुरा पानी के सरपंच प्रतिनिधि में एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत की गई थी। जनपद पंचायत के बाबू के द्वारा उनसे भवन निर्माण के लिए पैसा मांगा जा रहा है । सरपंचों ने बताया कि उनके द्वारा पहले ही बाबू को ₹1 लाख दे दिया गया था और 120000 की मांग बाबू के द्वारा की जा रही थी। जिस पर सरपंचों में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को घटना की सूचना देकर कार्यवाही को अंजाम दिलवाया है। समाचार लिखते तक ACB की टीम रिश्वतखोर बाबू से पूछताछ कर रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।