साजा। एसडीएम कार्यालय साजा में क्लर्क के पद पर पदस्थ पवन वैष्णव के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार और पक्षकारों से रिश्वतखोरी का मामला तूल पड़ते जा रहा है। मंगलवार को अधिवक्ता संध साजा ने एक आवश्यक बैठक आहूत कर इस सारे मामले पर गहन चर्चा की और कलेक्टर बेमेतरा से मिलने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं के बैठक में पदाधिकारी ने बताया की साजा एसडीएम कार्यालय में इस चर्चित बाबू ने समय की सीमा लांघ दी है। पक्षकारों से सीधे वसूली और सीधी रिश्वतखोरी के चलते अधिकारियों पर भी आरोप लगाया जा रहे हैं। इस बाबू का कहना है कि 5 हजार रु एसडीएम साजा के लिए और 2हजार रु स्वयं के लिए लगेगा। इस संबंध में अधिवक्ताओं ने इस रिश्वतखोरी के खिलाफ कड़ा मोर्चा खोल दिया है। संघ का मानना है कि अगर प्रशासन इस रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं करता है तो मामले को अधिवक्ता संघ आगे ले जाएगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस बाबू ने पक्षकार के साथ जो भी किया हो लेकिन अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार का बुरा आचरण लगातार बने हुए हैं। इसके पूर्व भी अधिवक्ता संघ साजा के द्वारा साजा के वरिष्टम वकील विनोद शर्मा के खिलाफ भी दुर्व्यवहार किया था जिसको लेकर संघ ने कलेक्टर को लिखित ज्ञापन दिया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुनः इसी प्रकार का आचरण न्याय हित में उचित नहीं है। उक्त बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ,वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद शर्मा, हरिशरण क्षत्रिय, गोकुल राजपूत, मनोज वर्मा, मनोज ठाकुर , मनोज शर्मा, दिनेश साहू, चंद्र प्रकाश कन्नौजे, अजय देवागन, जितेंद्र साहू ,अवधेश शर्मा उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.