-छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा हर साल प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत का आयोजन किया जाता है इस साल भी किसान महापंचायत का आयोजन करने पर विचार करने के लिए संगठन के दुर्ग जिले की बैठक अण्डा में रखी गई थी बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों की प्रदेश स्तरीय महापंचायत का आयोजन रविवार 20 अक्टूबर को अण्डा में किया जायेगा किसान महापंचायत में कृषि एवं किसानों से संबंधित केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा करके प्रस्ताव पारित किया जाता है
-धान खरीदी की नीति घोषित करे सरकार और खरीदी शुरू होने से पहले समितियों के चुनाव कराए जाएं
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की अण्डा बैठक में इस बात पर किसानों ने चिंता व्यक्त किया कि राज्य सरकार ने अभी तक इस साल के लिए धान खरीदी की नीति की घोषणा नहीं किया है। इस वर्ष धान बोने वाले किसानों और रकबे दोनों में वृद्धि हुई है जिसका पंजीयन कराया जाना है नये किसान असमंजस में है।
बैठक में उपस्थित किसानों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि विष्णु देव सरकार को बने 10 महीने हो गए हैं लेकिन किसानों की समितियों का चुनाव नहीं कराया गया है। बघेल सरकार ने भी समितियों का चुनाव नहीं कराया था इस प्रकार पिछले 2 साल से समितियों के चुनाव नहीं हुए हैं। किसानों को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखा गया है। किसानों ने सहकारी समितियों के चुनाव धान खरीदी शुरू होने से पहले कराने की मांग की है।
-धान की सरकारी खरीद दीवाली के बाद 4 नवंबर से शुरू करें..
किसान संगठन की बैठक में 1 नवम्बर को दीवाली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए धान की सरकारी खरीद 4 नवम्बर से शुरू करने की मांग की है।
-कंगना रनौत को गिरफ्तार करने और भाजपा से बर्खास्त करने की मांग...
किसान संगठन की बैठक में भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों पर बलात्कार और हत्या करने का अनर्गल और निराधार आरोप लगाये जाने पर रोष व्यक्त किया गया और सरकार से मांग किया है कि किसानों को अपमानित करने वाली कंगना रनौत को गिरफ्तार किया जाये और उसके बयान से खुद को अलग करने वाली भाजपा उसे पार्टी से बर्खास्त करें।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की अण्डा बैठक में अंडा, रिसामा, पऊवारा,रूदा, चंदखुरी, पुरई, मचांदुर आदि गांवों के शिवकुमार साहू, पूरणलाल साहू, कमलनारायण,तेज चौहान, कुमार सिन्हा, बालाराम साहू, दयाराम साहू, नंदकुमार गजपाल, रणमत साहू, आत्माराम, गौतम राम, ढालेश साहू, जैतराम साहू, कांतिलाल देशमुख, कल्याण सिंह ठाकुर, परमानंद यादव, बद्री प्रसाद पारकर, उत्तम चंद्राकर, राजकुमार गुप्त आदि उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.