दुर्ग । दुर्ग शिक्षा संभाग के रिटायर्ड संयुक्त संचालक गिरवर मरकाम के खिलाफ विभागीय जांच हेतु दुर्ग संभाग के 164 शिक्षको को 29 अगस्त को दुर्ग जेडी आफिस बुलाया गया है । इस आशय के आदेश वर्तमान जेडी के के शुक्ला ने जारी किया है। गुरुवार को सभी 164 शिक्षको का बयान कलमबद्ध होगा।
जानकारी अनुसार दुर्ग शिक्षा संभाग के तात्कालीन संयुक्त संचालक जीएस मरकाम जो वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके हैं, दुर्ग संभाग जेडी के पद पर दुर्ग सम्भागीय कार्यालय में पदस्थ थे । इनके कार्यकाल के अंतिम कुछ महीनों पूर्व ही सहायक शिक्षकों का वर्ग दो में प्रमोशन शासकीय विभागीय आदेश पर हुवा था । जिसमे दुर्ग संभाग में विभिन्न विषयों पर संभाग के सभी स्कूलों की सूची जहां सीटें खाली है उन्हे ऑनलाइन किया गया था ।अचानक ही ऑनलाइन सूची में दिखाए गए खाली स्थानों के नाम गायब कर शिक्षको को पदस्थापना हेतु बुलाया गया था जिसमे गिनी चुनी खाली सीटों पर अपनी इच्छानुसार पदस्थापना हेतु आवेदन लिए गए थे और उन्हे उक्त स्कूलों पर प्रमोशन कर पदस्थापना दी गई थी किंतु अनेकों को दूर दराज पदस्थापना दे दी गई थी जिन्हे बाद में आर्थिक लेनदेन कर पास लाया गया था ऐसी शिकायतें शासन स्तर पर हुई थी ।यहां तक की पीड़ित शिक्षकों का चार चार महीनों का वेतन भी रोक देने की शिकायत हुई थी ।जिसे लेकर पूरे संभाग में प्रमोशन प्राप्त शिक्षकों में भारी आक्रोश था यहां तक की यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया । प्रमोशन में मनचाहा स्थान पाने के लिए पूरे दुर्ग संभाग भर से करोड़ों की वसूली की चर्चा थी जिसे लेकर शिक्षकों ने शिकायत भी की थी और मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है । अब उक्त मामले की जांच हेतु वर्तमान पदस्थ जेडी के के शुक्ला ने 164 शिक्षकों को सूचित कर कल 29 अगस्त को बयान हेतु बुलाया गया है ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।