दुर्ग। मां की ममता छोटी पड़ गई बड़ा हो गया रुपैया एक मार्मिक लघु नाटिका श्रवण संघ परिवार के बच्चों ने आज जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में प्रस्तुत की। आज मां की ममता का मोल बच्चे नहीं समझते मां-बाप के धन दौलत पर बच्चे निगाहें गढाए रखतें हैं सिर्फ धन के लालच में मां-बाप की बेमन से देखरेख कर रहें हैं। आज के वर्तमान परिवेश में हर धर में घट रही घटनाओं का वर्णन किया गया।
आध्यात्मिक योगिनी राजगुरु माता उमराव कंवर जी महाराज साहिल मुनि जी महाराज का जन्म दिवस गुणानुवाद सभा के रुप में जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में मनाईं गई। साध्वी सु मंगल प्रभा जी, साध्वी सुवृद्धि, साध्वी प्रांजल श्री ने अपने भाव व्यक्त किये।
मास खमण वंदना का हुआ समापन...
26 जुलाई से प्रारंभ हुए मांस खमण वंदना में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा बुजुर्ग महिलाओं सहित सभी ने 31 बार विधी युक्त वंदना प्रस्तुत की 26 जुलाई को एक वंदना से प्रारंभ हुई साधना 31वंदना में आज समापन हुआ।
जय आनंद मधुकर रतन भवन भवन में प्रतिदिन आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज द्वारा रचित बड़ी साधु वंदना के विषय में साध्वी मंडल द्वारा प्रभु वाणी का रसपान कराया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग प्रवचन का श्रवण करने नित प्रतिदिन जय आनंद मधुकर रतन भगवान आ रहे हैं। अभी साध्वी जी के सानिध्य में सिद्धि तप का छटवां चक्र चल रहा है। इस साधना में जैन समाज के श्रावक श्राविका तप की साधना कर रहे हैं। साध्वी
सुवृद्धि श्री जी की सिद्धि तप से उपवास की साधना हर्ष और उल्लास के वातावरण में गतिमान है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.