होम / दुर्ग-भिलाई / अव्यवस्था पर कार्यवाही, सड़क पर तंबू लगाने वाले फुटकर व्यापारियों पर 19 हजार जुर्माना
दुर्ग-भिलाई
रिसाली। नियमों की अनदेखी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ रिसाली निगम ने कार्यवाही की। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर हुई दबिश में 22 लोगों को दोषी पाया। 19 हजार जुर्माना राशि वसूल की गई। दरअसल सभी यातायात बाधित कर व्यापार कर रहे थे।
नगर पालिक निगम के राजस्व व जन स्वास्थ्य विभाग ने यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। व्यापारी राखी, मिठाई और पूजा सामग्री बेचने की आड़ में सड़क के ऊपर बांस बल्ली की तंबू लगाकर टेबल पर दुकानें सजाई थी। यही वजह थी कि मार्ग पर जाम की स्थिति बनी। सुबह 10 बजे बाजार सजते ही निगम की संयुक्त टीम ने कृष्णा टॉकीज रोड , आजाद मार्केट और स्टेशन मरोदा क्षेत्र में दबिश देकर सड़क पर दुकान सजाने वाले 22 लोगों से 19 हजार जुर्माना वसूल कर निगम के खजाने में जमा कराया।
कुछ बड़े दुकानदार भी शामिल..
जांच में खुलासा हुआ कि कुछ बड़े दुकानदार राखी बेचने सड़क को घेर लिया है। ग्राहक दुपहिया वाहन सड़क के बीचों बीच खड़ी कर सामान खरीदी कर रहे है। ऐसे व्यापारियों को निगम ने दोबारा ऐसा करने पर सामान जब्ती करने की चेतावनी दी है।
आयुक्त ने किया दौरा..
आयुक्त रविवार को फाइट द बाइट अभियान का सर्वे कर रही थी। इसी बीच उन्होंने त्योहारी बाजार का निरीक्षण की। इस दौरान उन्होंने कुछ व्यापारियों को दुकान रास्ते से हटाने निर्देश भी दी। व्यापारी के हठ धर्मिता को देख आयुक्त ने टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।