रायपुर । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य पुलिस के कुल 25 अधिकारी-कर्मचारी विभिन्न पदकों से सम्मानित किए जाएंगे। इनमें 15 अधिकारियों को वीरता पदक, 1 अधिकारी को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक और 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार वीरता पदक से अलंकृत होने वाले अधिकारियों में इंस्पेक्टर शिशुपाल सिन्हा, सब इंस्पेक्टर निर्मल जांगड़े, प्रधान आरक्षक अमैया चिलमुल, फुल्ला गोपाल, तुलाराम कोहरामी, आरक्षक गोपाल बोड्डू,हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर ,गोविंद सोढी ,सुकारू राम,मुन्ना कडती, कृष्णा गली, भीमां, धनीराम कोरसा और कृष्ण टाटी का नाम शामिल है। इसी तरह सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने वालों में असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत, विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत, आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज, उपपुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ठाकुर, असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव , कंपनी कमांडर प्रभु लाल कोमरे, सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद, प्रधान आरक्षक धर्म सिंह नरेटी और रविंद्र कुमार ठाकुर का नाम शामिल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.