दुर्ग। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा शिक्षा को आगे बढ़ाने , साथ ही साथ प्रदेश की कन्याओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूलों में छात्राओं को साइकिल का वितरण करवा रहे है । इसी क्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा 11 जुलाई सोमवार को सरस्वती सायकल योजना के तहत दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदखुरी में नवमी कक्षा के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल शिखा मिश्रा , वाईस प्रिंसिपल रश्मि पाठक , सी एल चन्द्राकर , मिलापा बाई चन्द्राकर , वीरेन्द्र चन्द्राकर , सरोज चन्द्राकर , यशवंत चन्द्राकर , मीना चन्द्राकर , डॉ कमलेश चन्द्राकर , डॉ मनीषा चन्द्राकर , महेंद्र चन्द्राकर , सुनीता चन्द्राकर , शिव कुमार चन्द्राकर , रेणुका चन्द्राकर , पूर्व सरपंच राजेंद्र चन्द्राकर , प्रदीप चन्द्राकर आदि संग समस्त स्टाफ एवं छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ विधिवत् पूजा अर्चना के साथ किया गया मुख्य अतिथि का शाला परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया।
स्वागत भाषण में संस्था प्रमुख प्रिंसिपल शिखा मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में बच्चो व पलको को जानकारी प्रदान की। संस्था में दूर - दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने - जाने में सहूलियत होगी। अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना कर सकेगी। बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.