होम / दुर्ग-भिलाई / गार्डन की सफाई पर विभाग दे ध्यान- महापौर शशि
दुर्ग-भिलाई
रिसाली। रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने सोमवार को जन स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की। उन्होंने गार्डन की सफाई पर जोर दिया। इसके अलावा निगम क्षेत्र में चलने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने कहा।
महापौर ने कहा कि सार्वजनिक जगहों की सफाई पर विशेष ध्यान दे। गार्डन में गंदगी फैलाने वालो को संमझाइस दे। नहीं मानने पर नियमतः कार्यवाही करे। महापौर ने कहा कि सफाई निविदा प्रक्रिया के लिए विशेष प्रयास कर कार्य को पूर्ण करे। बैठक में एम आई सी अनुप डे, पार्षद विलास बोरकर, संजू नेताम ,कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-ठेकेदार पर सख्ती बरते
महापौर ने रिसाली में चल रहे लगभग 100 निर्माण कार्यों की समीक्षा की। महापौर ने निर्देश दिए कि कार्यों पर इंजीनियर निरीक्षण करे। समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकदारों से सख्ती से पेश आए। उन्हे नोटिस दे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।