22.73 लाख के लागत से होगा आशीष नगर रिसाली में सीमेंटीकरण

22.73 लाख के लागत से होगा आशीष नगर रिसाली में सीमेंटीकरण
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

  दक्षिणापथ, रायगढ़ /बरौद कॉलरी (सरोज श्रीवास)। एसईसीएल रायगढ़ कोयलाचंल क्षेत्र ही नहीं अपितु अन्य क्षेत्रो में भी साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक के वरिष्ठ मजदूर नेता गनपत चौहान अत्यंत ही लोकप्रिय है कोयला श्रमिकों के साथ ही कांग्रेस पार्टी मे भी जिनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है मजदूरो के हित संरक्षण के लिए वे 1988 से सक्रिय है तब से लेकर मौजूदा समय तक वे एशिया के सबसे बड़ी कोयला खदान दीपका,गेवरा परियोजना के बाद 1992 से रायगढ़ क्षेत्र की छाल,गारे पेलमा,जामपाली,बिजारी,व बरौद उपक्षेत्र मे इंटक श्रम संगठन को गति देने में लगे हुए है यही कारण है कि गत रात्रि एसईकेएमसी इंटक रायगढ़ क्षेत्र के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने एक स्वर में पुनः गनपत चौहान के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए क्षेत्रीय महासचिव के पद पर निर्विरोध चुन लिया गया | उक्त अवसर पर छाल उपक्षेत्र से पहुंचे रायगढ़ क्षेत्र के अध्यक्ष डीएल ग्वालवंशी,हितेश भट्ठ,घासीराम,प्रदीप सिंह,त्रिनाथ,उमेश यादव जामपाली बिजारी उपक्षेत्र के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से बच्छराम साहु,मुकेश कुमार मंडल,अनिल पाल,प्रणव कुमार मित्रा,हीरालाल साहु,संतोष कुमार लहरे,अजय कुमार,नौमीश डनसेना,योगेश कुमार सिंह,सदाराम रजक,दल्लु बेहरा,रूद्र कुमार,निकोलश मिंज,कमरूद्दीन,उमेश साव,निरंजन कुमार साहु,अजय टंडन,शेख फाजिल,सुरेश गुप्ता,एमके मोदी,केके श्रीवास,व्हीकेएस ठाकुर,रामचरण निषाद,श्रीकांत प्रधान,चन्द्रशेखर पाण्डेय,डीके शर्मा,अजीत सिंह,राजेश कुमार,मिथिलेश,उमाशंकर,अंचराम सहित आधा सैकड़ा विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष तथा अन्य जिम्मेदार पदाधिकारीयों के गरिमामय उपस्थिति में गनपत चौहान के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए जिन्हें निर्विरोध चयन कर लिया गया | दीगर श्रम संगठनों मे भी देते है आदर कोयलाचंल एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र में गनपत चौहान एक मात्र ट्रेड यूनियन के ऐसे लीडर है जिन्हें बीएमएस,एटक,सीटू व एचएमएस के पदाधिकारियों द्वारा आदर व सम्मान करते हुए देखा जा सकता है जिनके नेतृत्व को इंटक ही नही ऐसे अनेकों मौके पर उनके नेतृत्व को दीगर ट्रेड यूनियनों ने भी निर्विवाद रुप से स्वीकारा है रायगढ़ क्षेत्र कोयलाचंल के इतिहास में संयुक्त रुप से हुए आंदोलन प्रदर्शन धरना चक्काजाम या खदान में उत्पादन उत्पादकता ही ठप्प करने की नौबत आई है गनपत चौहान दर्जनों दफे जिसके नेतृत्व को स्वीकारा गया है विदित हो कि एसईकेएमसी इंटक रायगढ़ क्षेत्र नवीन कार्यकारिणी का गठन व संगठनात्मक बैठक बरौद कॉलरी आवासीय परिसर स्थित इंटक कार्यालय परिसर में संध्या छः बजे से तीन फरवरी को रखा गया था अन्य मनोनीत पदाधिकारियों का केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किये जाने के बाद जारी किये जाने की बात संगठन द्वारा कही गई !