विज्ञान प्रदर्शनी में केम्प1भिलाई की आस्था पुलांकर ने मारी बाज़ी ..
दुर्ग। राष्ट्रिय अविष्कार अभियान के अंतर्गत सेजस दीपक नगर , दुर्ग में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में श्रीमती रत्ना साहू के मार्गदर्शन में कुमारी आस्था पुलांकर ने अपने पोस्टर का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में दुर्ग ,धमधा एवं पाटन विकास खंड के चयनित विधार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा शुक्ला रही। निर्णायक के रूप में श्रीमती मित्रा रॉय चौधरी , श्रीमती शिखा तिवारी एवं श्री एच् भुवाल रहे।
कु आस्था शासकीय उच्त्तर माध्यमिक शाला केम्प 01 भिलाई में अध्ययनरत है। उन्होंने हरित गृह प्रभाव पर अपनी प्रस्तुति देते हुए प्रधान मंत्री द्वारा देश में किए जा रहे प्रयास जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रतिबंधित करना तथा जीवाश्म ईंधन का विकल्प इलेक्ट्रिक व्हीकल तथा गैस का उपयोग के लिए जनसमुदाय को प्रेरित करना जैसे विचारो को भी रेखांकित किया गया। पुरे विश्व की समस्या ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाने के लिए बायोस्मोसट्रेप का प्रयोग करने के लिए कहा। जो बहुत कम लागत में वातावरण से हानिकारक ग्रीन गैस को 70-80% कम करने में सहयोग करता है। फ़िल्टर में लगाया गया मिश्रण तुरई के छिलके एवं शैवाल से तैयार किया जाता है। मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में श्रीमती रत्ना साहू रही । शाला की प्राचार्या श्रीमती जया तिवारी एवं शाला के समस्त शिक्षकों ने आस्था को बधाई देते हुए उन्हें उत्साहवर्धन किया।