हिन्दू युवा मंच ने फि़ल्म निर्माता लीना माणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
दक्षिणापथ. कैनेडा में हुई माँ काली की अपमानजनक पोस्टर एवं वीडियो को लीना मणिमेकलाई द्वारा सोशल मीडिया में रिलीज किया गया। जिसको बंगाल की टीएमसी सांसद मोहिया मित्रा द्वारा समर्थन किया गया, जो की बेहद ही निंदनीय है। प्रत्येक हिन्दूओं को आहत करता हैं जिसका विरोध हिन्दू युवा मंच द्वारा संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के निर्देशानुसार आज शाम पटेल चौक में संगठन के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर लीना मणिमेकलाई का पुतला बना कर लीना मणिमेकलाई मुर्दाबाद, मोहिया मित्रा मुर्दाबाद के नारे के साथ पुतला दहन किया गया।
इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी दिया गया कि देवी देवता का अपमान नही सहेगा। हिन्दुस्तान और माँ काली की अपमानजनक पोस्टर बनाने वाली डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई को इस सिरिस को बेन किया जाये, क्योकि यह करोड़ो हिंदुओ की आस्था उनके देवी देवता का अपमान है। जिसका विरोध हिन्दू युवा मंच ने पुतला दहन करके किया। प्रदर्शन में हिन्दू युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्रीकुमार नायर, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह,राजा देवांगन, सुरेंद्र जैन, शिवम सिंह, हितेंद्र राजपूत, शिबू सोनी, मंगल राजपूत, जय देवांगन, दीपक राजपूत, बंटी उपरिकर, राज गुप्ता, प्रिंस तिवारी, नीरज देवांगन, बलराम पांडेय अंकित दुबे विशाल शर्मा रोशन राजपूत समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
वहीं राजनांदगांव में भी डाक्यूमेंट्री फिल्म 'कालीÓ में माँ काली के स्वरूप को गलत ढँग से प्रस्तुत करने वाली फिल्म निर्माता लीना माणिमेकलाई, एसोसिएट प्रोड्यूसर और लेखक के ऊपर थाना कोतवाली में हिन्दू युवा मंच जिला इकाई राजनांदगाँव ने अपराध पंजीबद्ध कराया गया।