जिला अस्पताल की व्यवस्था से प्रभावित समाजसेवी व व्यापारी सहयोग में आ रहे है सामने

जिला अस्पताल की व्यवस्था से प्रभावित समाजसेवी व व्यापारी सहयोग में आ रहे है सामने
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। जिला अस्पताल की चिकित्सकीय सेवा में लगातार सुधार आ रहा है। जिससे प्रभावित होकर अब समाजसेवी, व्यापारी एवं अन्य लोग जिला अस्पताल के सहयोग व मदद में खुलकर सामने आ रहे है। इस क्रम में इंदिरा मार्केट स्थित अजंता वॉच कंपनी के डीलर नीलेश सोनी ने गुरुवार को जिला अस्पताल के आपातकालीन  विभाग को दो नग दीवाल घड़ी दान स्वरुप उपलब्ध करवाई और उन्होने अस्पताल के अन्य विभागों के दीवाल घड़ियों का नि:शुल्क मेंटेनेंस करने का भी जिम्मा उठाया है। श्री सोनी द्वारा यह सेवाभावी कार्य जिला अस्पताल जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर और मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर की प्रेरणा से की गई है। जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर को आपातकालीन विभाग की इंचार्ज डी शिवहरे ने विभाग में दीवाल घड़ी की आवश्यकता जताई थी, जिस पर सकारात्मक पहल की गई और आपातकालीन विभाग को दो दीवाल घड़ी उपलब्ध हो गई है। अजंता वॉच कंपनी के डीलर नीलेश सोनी ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ हेमंत साहू को उक्त दो नग दीवाल घड़ी सौंपा। इस अवसर पर जीवनदीप समिति आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर, अस्पताल सलाहकार डॉ.ओपी वर्मा, योगेश चंद्राकर , मेट्रन सी बोरकर, मंजू राय,डी शिवहरे, एडिन स्मिथ, तुरकाने सिस्टर की मौजूद रहे।