रामलीला "अयोध्या के राम" की भक्तिमय लाइट एंड साउंड में प्रस्तुती पुरानी गंजमंडी में 8 को...

रामलीला "अयोध्या के राम" की भक्तिमय लाइट एंड साउंड में प्रस्तुती पुरानी गंजमंडी में 8 को...
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। आइडियल क्रिएशन वेलफेयर सोसायटी दुर्ग द्वारा महाशिवरात्रि के उपलब्ध में दुर्गाधाम, पुरानी गंजमंडी, दुर्ग में 08 मार्च 2024 को शाम 7बजे  श्री रामलीला "अयोध्या के राम" की भक्तिमय लाइट एंड साउंड में प्रस्तुती होगी। छालीवुड फिल्म व लोकमंच के लगभग 100 कलाकारो के द्वारा इस आयोजन को भव्य रूप मे प्रस्तुती देगें। जिसके डायरेक्टर नकुल महलवार एवं क्रिएटिव डायरेक्टर- त्रिलोक तिवारी है।

डायरेक्टर नकुल महलवार ने बताया कि विलुप्त होती रामलीला मंडलियो को पुर्नजीवित करने का एक सशक्त प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में रामलीला 10 दिनों तक चलता था। मनोरंजन के कोई साधन नही होते थे अत: प्रतिदिन मंडलियां अपनी प्रस्तुती देती थी, लेकिन वर्तमान समय में लोगो के पास समय का अभाव है हमारे आने वाले पीढी के विचारों एवं मर्यादाओ से अनभिज्ञ हो रहे है। ऐसे समय में रामलीला का प्रदर्शन कर सनातन धर्म को प्रचारित करने का सशक्त माध्यम है। बिना रूकावट के 02 घंटे चलने वाले रामलीला एक अलग किस्म का प्रदर्शन होगा। रामलीला "अयोध्या के राम" छालीवुड फिल्म कलाकार व लोक कलाकार श्री राम के कथा को जीवंत करेगें।